मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की टाटा ग्रुप स्टॉक पर सटीक स्ट्रैटेजी, दी बेचने की सलाह; कहा - ₹954 का लो दिखा सकता है शेयर
शेयर बाजार में कारोबार दिन में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में तेजी है, तो कुछ में बिकवाली है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 14 जून को टाटा ग्रुप के टाटा केमिकल्स के शेयर पर बिकवाली की राय दी है.
शेयर बाजार में कारोबार दिन में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में तेजी है, तो कुछ में बिकवाली है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 14 जून को टाटा ग्रुप के टाटा केमिकल्स के शेयर पर बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि सोडा ऐश से जुड़ी खबरों के चलते शेयर पर निगेटिव असर देखने को मिलेगा. शेयर पर टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए.
टाटा ग्रुप स्टॉक पर बिकवाली की राय
अनिल सिंघवी ने कहा कि Tata Chemicals Futures पर बिकवाली की राय है. शेयर पर 994 रुपए का स्टॉपलॉस लगाए. साथ ही शेयर 960 और 954 रुपए का निचला लेवल टच कर सकता है. शेयर 13 जून को 980.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. खास बात यह है कि 17.5 रुपए के डिविडेंड का आज एक्स-डेट भी है.
शेयर में बिकवाली की वजह?
अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी ने सोडा ऐश की कीमतों में 2300/MT की कटौती की है. यानी कीमतों में करीब 7 फीसदी की कटौती की गई है. इससे पहले अप्रैल में 3 फीसदी और मई में 3.5 फीसदी की कटौती की गई थी. इस लिहाज से सोडा ऐश की कीमतें अप्रैल से अबतक 13.5 फीसदी तक की कटौती की गई है. यह चिंता की बात है.
Stock of The Day ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2023
📷अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...
#TataChemical #StockstoSell #StocksToBuy
🔴📢LIVE : https://t.co/sXTW9pFwbo pic.twitter.com/m2P4fEtTjc
सोडा ऐश की कीमतें तीसरी बार घटी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मार्केट गुरु ने कहा कि सोडा ऐश की कीमतें घटाने से शेयर पर असर पड़ता दिखा है. आज भी इसका असर देखने को मिल सकती है. 22 नवंबर, 2022 के कीमतों में यह सबसे बड़ी कटौती है. ऐसे में शेयर पर असर दिख सकता है. इसलिए शेयर पर बिकवाली की राय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:18 AM IST