Stock to Buy: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल मार्केट (Global Makret) के चलते सपाट कारोबार दर्ज किया जा रहा है. लेकिन मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने इंट्राडे में खरीदारी के लिए वायदा बाजार से खरीदारी के लिए एक शेयर चुना है. इस शेयर का नाम Piramal Enterprises है, जोकि ब्लॉक डील के चलते फोकस में है. उन्होंने शेयर पर इंट्राडे के लिए पिक किया है. इसके लिए ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिया है. 

इंट्राडे में होगी तगड़ी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में पीरामल एंटरप्राइसेज का शेयर खरीदें. उन्होंने कहा कि आज शेयर में ब्लॉक डील हो सकती है. माना जा रहा है कि 60 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हो सकती है. मार्केट गुरु ने कहा कि ब्लॉक डील जिस भाव पर हो उसी के आसपास मौका मिलते ही खरीदारी करनी चाहिए. इसके लिए 913 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. इंट्राडे के लिए 950, 965 और 980 रुपए का टारगेट है.

कंपनी की कैश स्थिति मजबूत

अनिल सिंघवी ने PEL FUT खरीदने की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अच्छा कैश मौजूद है. Shriram Finance को हिस्सा बिक्री के बाद कंपनी के पास अच्छा कैश है. कैश होने से कंपनी को ग्रोथ कैपिटल मिल रही है. कंपनी कैश का इस्तेमाल डिविडेंड या फिर शेयर बायबैक के तौर पर भी कर सकती है. इसके अलावा कंपनी कोई अधिग्रहण कर सकती है. 

सस्ते वैल्युएशन वाला शेयर 

उन्होंने कहा कि कैश स्थिति अच्छी होने से बैलेंसशीट अच्छी हो रही है. शेयर प्राइस टू बुक में 1 से नीचे ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से सबसे सस्ती वैल्युएशन वाली NBFC कंपनी है. इसकी वजह यह है कि 2 महीने पहले तक शेयर में लगातार बिकवाली देखने को मिली है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें