Stock of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. महंगाई के आंकड़े और अन्य ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में हलचल है. ऐसे बाजार में मोटी कमाई के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए एक दमदार फंडामेंटल वााल स्टॉक पिक किया है. शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के शेयर इंट्राडे के लिए Stock of The Day चुना है. 

ऑटो कंपोनेट स्टॉक देगा तगड़ा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Sona BLW के शेयर को खरीदना चाहिए. इसके लिए 540 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. साथ ही शेयर पर 565, 575 और 590 रुपए का टारगेट है. उन्होंने कहा कि MSCI इंडेक्स में हुए बदलाव से शेयर को फायदा मिलेगा. क्योंकि कंपनी का वेटेज बढ़कर 0.29% हो गया है. इससे करीब 1400 करोड़ रुपए की डिलीवरी बेस खरीदारी देखने को मिल सकती है.

शेयर पर ₹590 का बड़ा टारगेट

मार्केट गुरु ने कहा कि  Sona BLW का शेयर नतीजों के बाद पीट चुका है. इसके चलते शेयर के लेवल्स भी ठीकठाक हो गए हैं. ऐसे में शेयर कमाल दिखा सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर में आज खरीदारी करनी चाहिए. शेयर पर पोजीशनली 590 रुपए तक के टारगेट हैं. 

शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी 18200 और सेंसेक्स 61700 के स्तर पर पहुंच गए हैं.