Railway Stock पर Anil Singhvi बुलिश, इस लार्ज कैप शेयर पर भी दी BUY की सलाह; नोट करें टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो दिग्गज स्टॉक Titagarh Wagons, Hindalco को चुना है. Titagarh Wagons के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि Hindalco के फ्यूचर में खरीदना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: लगातार चौथे दिन मजबूत ग्लोबल संकेत हैं. FIIs की बिकवाली का दबाव कम हुआ है. बैंक निफ्टी में पिछले 4 दिनों से निगेटिव क्लोजिंग दी है. आज तीसरे चरण के वोटिंग परसेंटेज पर भी नजर रहेगी. इन सभी सेंटीमेंट्स का आज (7 मई) घरेलू बाजार पर असर होगा. इस बीच कंपनियों के नतीजे भी आ रहे हैं. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो दिग्गज स्टॉक Titagarh Wagons, Hindalco को चुना है. Titagarh Wagons के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि Hindalco के फ्यूचर में खरीदना है.
Titagarh Wagons: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Titagarh Wagons को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 1020 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1060, 1075 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, रेलवे स्टॉक पर बुलिश हैं. रेलवे शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं. मॉर्गन स्टैनली ने टीटागढ़ वैगन्स पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. 1285 का टारगेट रखा है.
Hindalco: क्या हैं Buy के टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अनिल सिंघवी ने Hindalco को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 637 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 654, 660 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, नोवालिस की Q4 परफॉर्मेंस मजबूत रही है. कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 700 से बढ़ाकर 810 रुपये प्रति शेयर किया है.
09:05 AM IST