बाजार में रहेगा एक्शन, Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुने ये 2 शेयर; नोट कर लें टारगेट्स
Anil Singhvi stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं. अच्छे रिजल्ट के दम पर उन्होंने 2 शेयरों JB Chemicals और Radico Khaitan में खरीदारी की सलाह दी है.
Anil Singhvi stock of the day: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (7 फरवरी) को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. निफ्टी के लिए आज 21850-21925 सपोर्ट जोन हैं. बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन 45375-45550 है. उन्होंने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं. अच्छे रिजल्ट के दम पर उन्होंने 2 शेयरों JB Chemicals और Radico Khaitan में खरीदारी की सलाह दी है.
JB Chemicals में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से से JB Chemicals को खरीदारी के लिए चुना है. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. मार्जिन 22 फीसदी से बढ़कर 26.5 फीसदी हो गई. उन्होंने कहा कि जेबी केमिकल्स पर 1690 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 1770 और 1785 रुपये का टारगेट रखना है.
Radico Khaitan में करें खरीदारी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से दूसरा शेयर रेडिको खेतान (Radico Khaitan) को खरीदारी के लिए चुना है. उनका कहना है कि सभी पैरामीटर्स पर कंपनी के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं. स्टॉक में 1710 का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके तीन टारगेट 1750, 1775 और 1795 दिए हैं.