Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में अप्रैल-जून तिमाही के लिए लिस्टेड कंपनियों के नतीजे आने जारी हैं. पिछले दिनों कई बड़ी कंपनियों ने नतीजे दिए हैं, कुछ के अच्छे रहे हैं, तो कुछ के मिले-जुले. लेकिन Q1 Results के बाद कुछ शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है. इन कंपनियों ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं. अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में दो ऐसे ही शेयर चुने हैं, जिन्होंने इस हफ्ते बढ़िया आंकड़े पेश किए हैं. इनमें एक L&T Finance और दूसरा LTI Mindtree है.

Buy L&T Finance Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

L&T Finance के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलनी है. 182 के लेवल पर स्टॉपलॉस लेकर चलना है और निवेश टारगेट प्राइस 188, 192, 194 रुपये के लिए करना है. कंपनी ने सभी पैरामीटर्स पर अच्छे नतीजे पेश किए हैं. इसके बाद स्टॉक की रीरेटिंग संभव है. रीटेल बुक प्रभावशाली बनी हुई है. कंपनी का NII 19.9% ऊपर, प्रॉफिट 29.2% ऊपर रहा है. NIM 11.08% पर आया है, वहीं, GNPA 2.79% पर आया बै. Goldman Sachs ने L&T Finance पर BUY की रेटिंग मेंटेन करके टारगेट प्राइस को 187 से बढ़ाकर 202 पर कर दिया है. 

Buy LTI Mindtree Futures:

 LTI Mindtree के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 5540 पर रखना है. टारगेट प्राइस 5640, 5675, 5705 पर रहेगा. कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं, और इसका आउटलुक भी बेहतर दिख रहा है. कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1134 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. वहीं, कंपनी की कंसो आय पहली तिमाही में सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 9143 करोड़ रुपये हो गई है.