दमदार नतीजों के बाद खरीद लें ये दिग्गज शेयर, लेकिन इन 2 Stocks पर अनिल सिंघवी ने दी SELL की राय
Anil Singhvi Stocks: बुधवार को L&T, Axis Bank सहित कई बड़ी कंपनियों ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए. पहले तो बैंकों का प्रदर्शन इस तिमाही में खराब ही रहा है. इसी लाइन पर एक्सिस बैंक ने भी कमजोर नतीजे पेश किए हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने L&T में खरीदारी की राय दी है, इसके साथ ही आज Axis Bank और JSPL के शेयर बेचकर चलने की सलाह है.
Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजार में अप्रैल-जून तिमाही के लिए लिस्टेड कंपनियों के नतीजे आ रहे हैं. बुधवार को L&T, Axis Bank सहित कई बड़ी कंपनियों ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए. पहले तो बैंकों का प्रदर्शन इस तिमाही में खराब ही रहा है. इसी लाइन पर एक्सिस बैंक ने भी कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कल JSPL (Jindal Steel & Power) के नतीजे भी आए और इसके नतीजे भी काफी कमजोर रहे. ऐसे में नतीजों के दम पर स्टॉक्स में सही पोजीशन बनाने का टाइम है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने L&T में खरीदारी की राय दी है, इसके साथ ही आज Axis Bank और JSPL के शेयर बेचकर चलने की सलाह है.
Buy L&T Futures:
L&T के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलने की सलाह है. स्टॉपलॉस 3,490 पर रखना है और टारगेट प्राइस 3,545, 3,565 पर रखकर चलना है. कंपनी ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं. चुनावों के दौरान भी कंपनी का ऑर्डर फ्लो बढ़िया रहा है. मार्जिन में भी अच्छा सुधार हुआ है, जोकि बहुत ही अच्छी बात है. अगर बाजार अभी कमजोर नहीं होते, तो शेयर 3-4% तक ऊपर चढ़ सकता था. हालांकि, इस स्टॉक पर ऑर्डर और नतीजों का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मजबूत शेयर है. स्टॉक पिछले 3 महीनों से चला नहीं है तो े थोड़ा बढ़ सकता है.
Sell Axis Bank Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Axis Bank के फ्यूचर्स में बिकवाली करके चलनी है. स्टॉपलॉस 1255 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1210, 1180, 1155 पर रहेगा. अभी तक बैंकों के जितने नतीजे आए हैं, उनमें सबसे खराब इसी के नतीजे हैं. अगर शॉर्ट होता है तो निचले स्तरों से हल्की रिकवरी आ सकती है. ऐसे में अगर बड़े गैप डाउन से खुलता है तो इसे न बेचें. अगर ऊपर चढ़ता है, तो वहां से बेचने की रणनीति ज्यादा बेहतर रहेगी.
Sell JSPL Futures:
Jindal Steel & Power के फ्यूचर्स में भी बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 980 पर रखिए और टारगेट प्राइस 950, 940, 925 पर रहेगा. कंपनी ने सभी पैरामीटर्स पर कमजोर नतीजे पेश किए हैं. इस स्टॉक के साथ एक ये दिक्कत है कि ये अकसर नतीजों के उलट रिएक्शन देता है. ऐसे में अगर गैप डाउन पर खुलता है तो शॉर्ट न करें.
08:58 AM IST