Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में लगातार 13 दिनों से तेजी दिखाई दे रही है. मंगलवार (3 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत हैं. बाजार में आज कम गैप अप पर ओपनिंग हो सकती है, लेकिन स्टॉक्स में भरपूर एक्शन दिखेगा. ऐसे में ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है. आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 3 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है, इनमें 2 डिफेंस स्टॉक्स हैं, जिनपर बड़े ट्रिगर हैं- HAL और Mazagon Dock, इसके साथ ही कन्स्ट्रक्शन स्टॉक GMR Power में भी खरीदारी की राय है. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy HAL Futures

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 4,655 पर रखना है और टारगेट प्राइस 4,740 और 4,765 पर रखना है. कंपनी के लिए बड़ी खबर है कि Cabinet Committee on Security की ओर से HAL से 240 एयरो इंजन खरीद प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. 26,000 की लागत से सुखोई-30MKI एयरक्राफ्ट के लिए एयरो इंजन की खरीद होगी. 1 साल बाद एयरो इंजन की डिलीवरी शुरू होगी. 8 साल में एयरो इंजन की डिलीवरी पूरी होगी. इंजन में 54% से अधिक उपकरण स्वदेशी होंगे.

Buy Mazagon Dock

डिफेंस कंपनी Mazagon Dock में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 4,175 पर रखिए और 4,300, 4,350, 4,400 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए निवेश करिए. आज DAC (Defence Acquisition Council) की मीटिंग है, जिसपर डिफेंस कंपनियों की नजर रहेगी. 1 लाख करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. नेवी के लिए 70,000 करोड़ के 7 P-17(B) युद्धपोत के प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल सकती है.

Buy GMR Power

कन्स्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी GMR Power में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 132 पर रखना है और टारगेट प्राइस 139, 142 पर रहेगा. पावर स्टॉक्स में लगातार तेजी बनी हुई है और इनमें आगे भी मोमेंटम बना रह सकता है. ऐसे में इंट्राडे में इस स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं.