Anil Singhvi Janmashtami PICK: देशभर में श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का पर्व आज (26 अगस्‍त) मनाया जा रहा है. यह अवसर पर पोर्टफोलियो के लिए कुछ अच्‍छे स्‍टॉक्‍स में निवेश का भी मौका है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने IT सेक्‍टर की कंपनी  तानला प्‍लेटफॉर्म्‍स (Tanla Platforms) को Janmashtami Pick बनाया है. उन्‍होंने इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. इस स्‍टॉक में अच्‍छा करेक्‍शन आया है और फिर से खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहा है. 

Tanla Platforms: क्‍यों करें खरीदारी? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, इस कंपनी के टॉप क्‍लास प्रोमोटर्स हैं. प्रोफेशनल मैनजमेंट है. क्‍लाउड कम्‍युनिकेशंस में यह कंपनी मार्केट लीडर है. cPass में कंपनी 35 फीसदी मार्केट शेयर रखती है. हाल ही में कंपनी के कुछ अधिग्रहण किए है. इससे इनकी ग्रोथ बढ़ने की उम्‍मीद है. SMS फिशिंग पर कंपनी बड़ा काम कर रही है. उससे कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा. डेट फ्री कंपनी है. कैशफ्लो पॉजिटिव है. 750 करोड़ से ज्‍यादा का कैश बैलेंसशीट में है. कंपनी आगे कुछ और अधिग्रहण कर सकती है. 

Tanla Platforms: 1-2 साल में ₹1500 तक जाएगा भाव 

मार्केट गुरु का कहना है, बीते 5 साल का कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो सालाना प्रॉफिट दमदार रहा है. बीते कुछ समय से शेयर दबाव में है. 1250 के लेवल से करेक्‍ट होकर 900 के लेवल पर आया. ये लेवल निवेश के लिए अच्‍छे हैं. इसके लिए टारगेट 1250, 1400, 1500 रखना है. 1-2 साल के लिए खरीदना है. हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करनी चाहिए. 23 अगस्‍त को शेयर 915 पर बंद हुआ था. सोमवार को शेयर में 3 फीसदी से ज्‍यादा की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.