Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. इस हफ्ते शनिवार को भी बाजार खुला था, जिसमें सेंसेक्स 73806 और निफ्टी 22378 पर बंद हुआ. बाजार का मोमेंटम, ट्रेंड और टेक्निकल स्ट्रक्चर इसमें और तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. मार्च सिरीज की शुरुआत भी हो चुकी है. इन सब के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए Adani Ports Future को चुना है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट और ट्रिगर है. इस हफ्ते यह 1338 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Adani Ports Future Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Adani Ports Future इस हफ्ते शनिवार की ट्रेडिंग के बाद 1338 के स्तर पर बंद हुआ. अनिल सिंघवी ने पहला टारगेट 1355 और दूसरा 1370 रुपए का दिया है. अगर बाजार में बड़ी रैली आती है तो 1400 रुपए तक का स्तर देखा जा सकता है. गिरावट आने पर 1310  रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है. इलेक्शन ईयर में यह स्टॉक अच्छा मूवमेंट दिखाता है. ऐसे में निवेशकों को नजर बनाकर रखनी चाहिए.

शनिवार को बाजार ने बनाया न्यू रिकॉर्ड हाई

बता दें कि शनिवार को NSE, BSE की तरफ से डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग की गई जो सफल रहा. इसके लिए 2 अलग-अलग सेशन में दो घंटे के लिए कारोबार हुआ. इंट्राडे में निफ्टी ने 22419 का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया जबकि सेंसेक्स 73995 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था. सोमवार को बाजार अपने निश्चित समय पर खुलेगा. बाजार का ट्रेंड, मूड और माहौल पूरी तरह तेजी वाला है. बीच-बीच में मामूली करेक्शन आता है जहां जमकर खरीदारी होती है.