Ambuja Cement Block Deal: प्रमोटर्स ने बेची 2.76% हिस्सेदारी, शेयर 4% चढ़ा; जानें डीटेल
प्री-ओपन में स्टॉक में 6.79 Cr शेयरों के कई सौदे देखे गए. इसमें 2.76% इक्विटी का सौदा हुआ है. प्रोमोटर ग्रुप Holderind Investments ने अपनी 2.76% हिस्सेदारी बेची है. सुबह 11:45 के आसपास शेयर 637 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Ambuja Cement Block Deal: दिग्गज सीमेंट कंपनी Ambuja Cement के स्टॉक में आज 4% तक की तेजी देखी गई. स्टॉक कल की क्लोजिंग 631 रुपये के मुकाबले 658 रुपये पर खुला था. दरअसल, कंपनी में प्रमोटर्स की ओर से बड़ी ब्लॉक डील किए जाने के बाद से शेयरों में तेजी दर्ज हुई.
प्री-ओपन में स्टॉक में 6.79 Cr शेयरों के कई सौदे देखे गए. इसमें 2.76% इक्विटी का सौदा हुआ है. प्रोमोटर ग्रुप Holderind Investments ने अपनी 2.76% हिस्सेदारी बेची है. सुबह 11:45 के आसपास शेयर 637 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इसके पहले जानकारी आई थी कि प्रमोटर अदाणी समूह 50 करोड़ डॉलर में अंबुजा सीमेंट में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा. अदाणी समूह के प्रवर्तक अंबुजा सीमेंट्स में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं. यह हिस्सेदारी को वांछित स्तर पर बनाए रखने के लिए नियमित समायोजन का हिस्सा है. पेशकश कीमत 600 रुपये प्रति शेयर है, जो बीएसई पर बृहस्पतिवार के बंद भाव 632.90 रुपये से पांच प्रतिशत कम है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उद्योगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले प्रवर्तक समूह के पास समूह की 10 लिस्टेड कंपनियों में 125 अरब डॉलर मूल्य के शेयर हैं. सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि समूह निवेशक की जरूरतों के अनुसार एडजस्टमेंट करता है. समूह ने बड़े पैमाने पर लॉन्ग टर्म निवेशकों को आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी में एडजस्टमेंट नियमित आधार पर किया जाता है. इसका मकसद प्रर्वतकों की हिस्सेदारी को वांछित स्तर पर रखना है.
11:53 AM IST