Ambuja Cement ₹8,100 करोड़ में खरीदेगी इस सीमेंट कंपनी में 46.8% हिस्सेदारी, शेयर में हलचल
Ambuja Cement: अंबुजा सीमेंट ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करेगी. अदाणी समूह सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट की हिस्सेदारी 8,100 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
Ambuja Cement: अदाणी ग्रुप की कंपनी Ambuja Cement ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है. कंपनी सेक्टर की Orient Cement Limited का अधिग्रहण करेगी. ग्रुप की ओर से बयान जारी करके बताया गया कि अंबुजा सीमेंट ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करेगी. अदाणी समूह सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट की हिस्सेदारी 8,100 करोड़ रुपये में खरीदेगी. अदाणी सीमेंट प्रमोटरों और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से ओरिएंट सीमेंट में 46.8 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण होगा.
Ambuja Cement ने समझौते पर किए हस्ताक्षर
उद्योगपति गौतम अदाणी नीत अदाणी समूह ने अपने विस्तार अभियान के तहत सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने की मंगलवार को घोषणा की. अदाणी सीमेंट की सीमेंट व विनिर्माण सामग्री संबंधी कंपनी और विविधीकृत अदाणी समूह का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने 8,100 करोड़ रुपये के शेयर मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
संयुक्त बयान के अनुसार, इसकी ‘स्टेप डाउन’ इकाई ‘‘ अंबुजा अपने वर्तमान प्रमोटरों और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से ओसीएल के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी.’’ इसमें कहा गया, अधिग्रहण का पूरा वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा. अदाणी सीमेंट की क्षमता नवीनतम अधिग्रहण से 1.66 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी. अदाणी सीमेंट इस क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट्स के जरिये परिचालन करती है.
गिर गया Ambuja Cement Share Price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस खबर के बाद अंबुजा सीमेंट शेयरों में गिरावट नजर आई. ये डेढ़ पर्सेंट की गिरावट लेकर 563 के आसपास ट्रेड कर रहा था. शेयर में पिछले कई महीनों से कंसॉलिडेशन दिखाई दे रहा है. पिछले 6 महीनों में ये 8% से ज्यादा गिरा है. वहीं, पिछले 1 महीने में ये 9% से ज्यादा की गिरावट पर चल रहा है. पिछले 5 दिनों में ये 3% से ज्यादा गिरा है.
01:46 PM IST