Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप स्टॉक्स में तेज गिरावट, इन शेयरों में लोअर सर्किट; अनिल सिंघवी से जानिए इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
Adani Group Stocks: अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप शेयरों के लिए आने वाले दिनों में प्रमुख फैक्टर है. MSCI के वेटेज घटाने के बाद अगर फंड की सप्लाई आती है, उसे मार्केट कितना पचा सकता है यह अदानी ग्रुप स्टॉक्स पर आगे असर डालेगी.
Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप स्टॉक्स में आज फिर से तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. क्योंकि ग्रुप से जुड़ी निगेटिव खबर आई है. दरअसल MSCI ने ग्रुप पर रिव्यू करने की बात कही है. नतीजतन, बाजार में आज अदानी स्टॉक्स 15% तक टूट गए. साथ ही कुछ कंपनियों शेयरों में लोअर सर्किट भी लगा हुआ है. बता दें कि MSCI इंडेक्स के 8 शेयर शामिल हैं. अदानी शेयरों में आई तेज गिरावट पर निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए. इस पर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने क्या राय दी है...चलिए जानते हैं..
अदानी स्टॉक्स की तेजी थमी
अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप पर MSCI की रिव्यू वाली खबर को निगेटिव ही समझें. क्योंकि इंडेक्स रिव्यू करने के बाद वेट तो बढ़ाने वाला नहीं है. दूसरे अगर अदानी ग्रुप शेयरों के वेटेज को मेंटेन रखें तो अचीवमेंट ही समझें. उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि MSCI अदानी शेयरों के वेटेज को घटा सकता है. ऐसे में इस ग्रुप के शेयरों में जो 2-3 दिनों में आई रिकवरी है वह थम सकती है.
⚠️#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 9, 2023
🔴अदानी शेयरों के लिए क्या-क्या निगेटिव खबरें?#Adani शेयरों पर MSCI की नजर?
आज अदानी शेयरों में क्या करें❓
🚨#AdaniGroups के #investor जरुर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो#AnilSinghvi #AdaniEnterprise #StockMarket
📺#ZeeBusiness- https://t.co/abOLfvLy6C pic.twitter.com/f2Ih6zoQ5S
निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अनिल सिंघवी ने कहा कि अदानी ग्रुप शेयरों के लिए आने वाले दिनों में प्रमुख फैक्टर है. MSCI के वेटेज घटाने के बाद अगर फंड की सप्लाई आती है, उसे मार्केट कितना पचा सकता है यह अदानी ग्रुप स्टॉक्स पर आगे असर डालेगी. ऐसे में अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इन स्टॉक्स में कम से कम ट्रेड की सलाह दी है. अगर निवेशक इन स्टॉक्स में ट्रेड करना चाहता है तो स्टॉप लॉस का पूरा ख्याल रखें. साथ ही अगर मुनाफा बना रहे हैं , तो मुनाफा काट लेने में हर्ज नही है.
MSCI का रिव्यू बड़ा ट्रिगर
अदानी ग्रुप की पार्टनर फ्रांस की TotalEnergies ने जोरदार झटका देते हुए ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोजेक्ट को होल्ड पर डाल दिया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस तरह की पॉजिटिव और निगेटिव खबरें आती रहेंगी. ऐसे में निवेशकों को अदानी ग्रुप स्टॉक्स को लेकर 10-15 दिनों तक सतर्कता रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रुप शेयरों के लिए MSCI अगला बड़ा ट्रिगर है.
आज अदानी ग्रुप स्टॉक्स का हाल
शेयर प्रदर्शन (%)
Adani Ent -6.33
Adani Ports -2.88
Adani Power -5
adani Trans -5
Adani Green -3.5
Adani Total -5
Adani Wilmer +4.66
Ambuja Cem -5
ACC -2.4
NDTV -1.34
02:11 PM IST