Adani Enterprises FPO का आज आखिरी दिन, पैसा डालें या छोड़ दें? जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
Adani Enterprises FPO: आज अदानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ का आखिरी दिन है. अब तक केवल 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. वर्तमान में यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 7-8 फीसदी डिस्काउंट पर उपलब्ध है. ग्रुप के अन्य स्टॉक्स पर आज भी दबाव देखा जा रहा है.
Adani Enterprises FPO: आज अदानी एंटरप्राइजेज एफपीओ का आखिरी दिन है. दो दिनों में इस एफपीओ को केवल 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. 20 हजार करोड़ के इस एफपीओ को लेकर निवेशकों का रिस्पॉन्स काफी ठंडा है. अदानी ग्रुप के शेयरों में आज भी बड़ी गिरावट है, लेकिन Adani Enterprises में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह स्टॉक 2900 रुपए के ऊपर बना हुआ है. कल भी इस स्टॉक में पौने पांच फीसदी की तेजी रही थी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का इस स्टॉक पर असर बहुत कम है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि निवेशकों को इस एफपीओ में पैसा डालना चाहिए या नहीं.
FPO के प्राइस के मुकाबले 7-8 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर
मार्केट गुरु ने कहा कि Adani Enterprises FPO के लिए प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए तय किया गया है. लोअर प्राइस बैंड के मुकाबले वर्तमान में शेयर का भाव 7-8 फीसदी कम है. ऐसे में इस एफपीओ को प्रति आकर्षण वैसे ही कम हो जाता है. रीटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन कम रहने की उम्मीद है. निवेशकों को जब तक यह भरोसा नहीं हो जाता है कि यह शेयर एफपीओ प्राइस के ऊपर बना रहेगा, तब तक उन्हें पैसा डालने में दिक्कत होगी. हालांकि, कंपनी बड़े निवेशकों को मैनेज कर रही हैं. अबूधाबी IHC ने 400 मिलियन डॉलर इस एफपीओ में डालने का फैसला किया है.
#EditorsTake📺#AdaniFPO अब तक सिर्फ 3% भरा, पूरा भरेगा या नहीं?🚫#AdaniEnterprises के FPO में पैसा डालें या नहीं?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2023
Cash Market में पैनिक का माहौल क्यों❓#Adani शेयरों पर बिकवाली का कितना दबाव?#AnilSinghvi ने क्यों कहा- सावधान रहें?
जरुर देखिए ये वीडियो...#ZeeBusiness pic.twitter.com/HxjF5OTaSR
निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर
अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्रुप के अन्य स्टॉक्स पर आज भी दबाव है. ऐसे में अदानी एंटरप्राइजेज में तेजी को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद बीते तीन कारोबारी सत्रों में ग्रुप के निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ डूब चुके हैं. जब तक कैश मार्केट में शेयरों की खरीदारी नहीं होती है, Adani Group Stocks के प्रति निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर रहेगा.
इन स्टॉक्स में फिर से लोअर सर्किट
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Adani Total Gas में आज फिर से 10 फीसदी की गिरावट आई और लोअर सर्किट लगा है. Adani Transmission में भी 10 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लगा, लेकिन बाद में कुछ तेजी आई. Adani Green Energy 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया और इसमें भी 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था. अदानी पोर्ट फ्लैट 598 रुपए पर था. Adani Power, Adani Wilmar में 5-5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा है.
NDTV, ACC, Ambuja सीमेंट्स का हाल
NDTV में 5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा और यह 235 रुपए के स्तर पर है. ACC में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी है और यह स्टॉक 1930 रुपए के ऊपर बना हुआ है. Ambuja Cements में साढ़े तीन फीसदी की तेजी है और यह 400 रुपए के ऊपर बना हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:33 PM IST