Adani FPO Cancelled: Adani Group को लेकर पिछले 24 घंटे में क्या कुछ हुआ है? 7 पॉइंट्स में पढ़ें हर अपडेट
Adani FPO Cancelled: गौतम अदानी (Gautam Adani) के अदानी ग्रुप (Adani Group) में एक हफ्ते से आई भूचाल हर दिन नई हलचल पैदा कर रही है. पिछले 24 घंटे में ग्रुप में क्या-क्या हुआ, कल के दोपहर के बाद क्या एक्शन हुए हैं, जानिए डीटेल में.
Adani FPO Cancelled: अरबपति बिजनेसमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) की कॉन्गलोमरेट अदानी ग्रुप (Adani Group) में एक हफ्ते से आई भूचाल हर दिन नई हलचल पैदा कर रही है. Adani Enterprises के जिस FPO (Follow-on Public Offer) को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं, वो मंगलवार को पूरी तरह से सब्सक्राइब तो हो गया था, लेकिन बुधवार को ग्रुप ने अपना FPO ही वापस ले लिया. बुधवार शाम ग्रुप की ओर से इसकी घोषणा की गई. Hindenburg Report आने के बाद से ही समूह लगातार समस्याएं देख रहा है. FPO कैंसल होने के बाद निवेशकों को मैसेज देने के लिए सामने आए. पिछले 24 घंटे में ग्रुप में क्या-क्या हुआ, कल के दोपहर के बाद क्या एक्शन हुए हैं, जानिए डीटेल में.
Adani Group Latest Development: अदानी ग्रुप में क्या-क्या हुआ?
1. CitiGroup का एक्शन
सबसे पहले तो CitiGroup ने अदानी सिक्योरिटीज के मार्जिन लोन पर रोक लगाई है. मार्जिन लोन के सिक्योरिटी के रूप में अडानी ग्रुप के बांड को लेना बंद किया गया.
2. Credit Suisse का भी झटका
रिपोर्ट के मुताबिक, Credit Suisse ने अदानी पोर्ट्स, अदानी ग्रीन और अडानी इलेक्ट्रिसिटी के नोट्स को जीरो लेंडिंग वैल्यू दी है. पहले अदानी पोर्ट्स के बॉन्ड्स की करीब 75% लेंडिंग वैल्यू दी जाती थी. क्रेडिट सुइस की प्राइवेट बैंकिंग कंपनी ने जीरो लेंडिंग वैल्यू असाइन की है.
⚡️#AdaniGroup को लेकर पिछले 24 घंटे में क्या कुछ हुआ है ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2023
अदानी पर #Citigroup भी सख्त?#AdaniGroup का मार्केट कैप कितना गिरा ?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान से पूरी डिटेल्स...@ArmanNahar #AdaniFPO #ADANIENT #AnilSinghvi
📺Zee Business LIVE - https://t.co/ExDxNB8YTq pic.twitter.com/onS6yWiZHX
4. Adani Enterprises ने FPO वापस लिया
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद ये खबर आई कि अदानी ग्रुप अपनी लीडिंग कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ वापस लेने की घोषणा की. कंपनी ने यह भी साफ किया कि वो एफपीओ के निवेशकों को उनके पैसे लौटा देगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि मार्केट स्थिर होगा तो उसके बाद ग्रुप कैपिटल मार्केट की स्ट्रेटेजी पर फिर से विचार करेगा.
5. Adani Group Market Cap Loss: मार्केट कैप साफ
अदानी ग्रुप के मार्केट को बड़ा झटका लगा है. आज मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. अगर बस बुधवार की बात करें तो कल की कल में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ साफ हुआ है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से पिछले पांच-छह दिनों में अदानी ग्रुप के मार्केट कैप को 9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के पहले 19.4 लाख करोड़ के आसपास था. अब यह लगभग 10.5 लाख करोड़ के आसपास आ गया है. कुल मिलाकर देखें तो ग्रुप का ओवरऑल 9 लाख करोड़ या फिर 40-50% हिस्सा मार्केट कैप से खत्म हुआ है.
6. RBI ने मांगी रिपोर्ट
बैंकिंग रेगुलेटर RBI ने आज बैंकों से रिपोर्ट मांगी है कि उनके पास अदानी ग्रुप का कितना एक्सपोजर है. यानी कि किस बैंक के पास अदानी ग्रुप का कितना कर्ज है. अदानी ग्रुप पर चल रहे संकट के बीच आरबीआई का यह कदम काफी अहमियत रखता है.
7. Forbes की अमीरों की लिस्ट में नीचे गिरे
गौतम अदानी पिछले हफ्ते की शुरुआत तक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स थे. Forbes के Real Time Billonare Index में वो दूसरे पायदान पर थे, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद से वो 15वें नंबर पर आ चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:37 PM IST