शेयर बाजार में राम नवमी के अवसर पर बुधवार यानी 17 अप्रैल को छु्ट्टी है. बाजार अब गुरुवार को खुलेंगे. मार्केट खुलने पर खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें ZEE, Brigade Ent, Andhra Paper, वेदांता समेत 7 कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे, जोकि 18 अप्रैल को बाजार खुलते ही एक्शन दिखाएंगे. इससे पहले मंगलवार को मार्केट में लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई. सेंसेक्स 72,943 और 22,147 पर बंद हुए हैं. 

Sunteck Realty

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी से मार्च के दौरान प्री सेल्स सालना आधार पर 26% बढ़कर 678 करोड़ रुपए का हुआ. जबकि इस दौरान कलेक्शन 330 करोड़ से घटकर 296 करोड़ रुपए पर आ गया.  बता दें कि सालना आधार पर FY24 प्री सेल्स 26% बढ़कर 1915 करोड़ रुपए रहा. 

DCB Bank

नतीजे के साथ फंड जुटाने पर विचार करने के लिए 24 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होगी.

Shilpa Medicare

कंपनी के तेलंगाना यूनिट 4 में AGES, Austria की जांच हुआ. यूनिट की जांच 22-26 जनवरी 2024 के बीच हुई. यूनिट को Ages, Austria से GMP सर्टिफिकेट जारी हुआ. 

VEDANTA

कंपनी को 27.97 करोड़ रुपए का GST नोटिस मिला

Andhra Paper

कंपनी का कदियाम यूनिट का ऑपरेशन अस्थायी तौर से बंद हुआ. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का ऑपरेशन 15 अप्रैल से बंद है. Pulp सप्लाई की उपलब्धता के बाद ऑपरेशन दोबारा शुरू होगा.

Brigade Ent

FY24 प्री सेल्स आंकड़ा 6013 करोड़ रुपए का रहा. Q4 में 2243 करोड़ रुपए की प्री सेल्स रही. इस दौरान रियल एस्टेट सेल्स वॉल्यूम 2.72 mln sq ft रही. 

ZEEL

SONY मर्जर मामले में NCLT से कंपनी ने याचिका वापस ले ली है. कानूनी सलाह के बाद बोर्ड का याचिका वापस लेने का फैसला लिया है. अब सिंगापुर में आर्बिट्रेशन क्लेम के मामले को कंपनी मजबूती से लड़ेगी. आगे कंपनी का फोकस ग्रोथ और रणनीतिक मौकों पर रहेगा.