15 से 30 दिन के लिए खरीदें 3 दमदार PSU Stocks, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
PSU Stocks to BUY: बजट से पहले सरकारी कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी है. ब्रोकरेज ने 15-30 दिन के लिहाज से 3 दमदार PSU Stocks को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की क्या डीटेल है.
PSU Stocks to BUY: शनिवार को बाजार विशेष रूप से खुला और शुरुआती तेजी के बाद आखिरकार गिरावट के साथ बंद हुआ. इस हफ्ते सेंसेक्स में 1145 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 71423 और निफ्टी 21571 अंकों पर बंद हुआ. अगले हफ्ते केवल तीन कारोबारी सत्र होंगे. सोमवार और शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा. उसके अगले हफ्ते बजट पेश किया जाएगा.
बजट से पहले PSU Stocks में अच्छा एक्शन
बजट से पहले सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छा एक्शन देखने को मिलता है. अगर आप 15-30 दिन के लिहाज से निवेश की योजना बना रहे हैं तो एक्सिस डायरेक्ट ने Bharat Electronica, Coal India और REC Ltd को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Bharat Electronics Share Price Target
डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 194 रुपए (Bharat Electronics Share Price Today) पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 192.55 - 194.50 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. 200.50 रुपए का टारगेट और 191.50 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 5.4 फीसदी, एक महीने में 15.5 फीसदी और तीन महीने में 44 फीसदी का उछाल आया है.
Coal India Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज ने ई-मार्जिन पिक के रूप में कोल इंडिया का शेयर चुना है. यह 398.8 रुपए (Coal India Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. 391-399 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 429 रुपए का टारगेट और 384 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह टारगेट अगले 30 दिनों के लिहाज से है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 5 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी और तीन महीने में 28 फीसदी का उछाल आया है.
REC Share Price Target
ब्रोकरेज ने आरईसी लिमिटेड के शेयर में खरीद की सलाह दी है. REC का शेयर इस हफ्ते 460.15 रुपए (REC Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. 463-468 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 494 रुपए का टारगेट और 455 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 7.4 फीसदी, एक महीने में करीब 14 फीसदी और तीन महीने में 60 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:55 PM IST