रिटर्न मशीन हैं ये 3 Midcap Stocks, शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म में मिलेगा जबरदस्त मुनाफा; टारगेट समेत पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर है. शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म में कमाई के लिहाज से एक्सपर्ट ने 3 बेहतरीन क्वॉलिटी के मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. 6 महीने में इन स्टॉक्स ने 335% तक रिटर्न दिया है.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार ने नया हाई बनाया है. कारोबार के दौरान निफ्टी 20291 अंकों तक पहुंचा और आखिरकार 20267 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप में भी हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शानदार तेजी रही और इस इंडेक्स ने भी नया ऑल टाइम हाई बनाया है. शेयर बाजार के इस बुल रन में मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
BSE Share Price Target
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने BSE Ltd को चुना है. यह शेयर 2498 रुपए पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि 2250-2260 रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीदें. 2100 रुपए पर सपोर्ट रहेगा और 2900 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक में गजब की तेजी आई है. छह महीने में इसने 335 फीसदी का रिटर्न दिया है.
JSW Energy Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने पावर सेक्टर से JSW Energy को चुना है. यह शेयर 425 रुपए के स्तर पर है. 395 रुपए का सपोर्ट और 490 रुपए का टारगेट होगा. छह महीने में इस स्टॉक ने 70 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Radico Khaitan Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Radico Khaitan को चुना है. यह शेयर 1566 रुपए के स्तर पर है. 1550 रुपए के आसपास खरीदना है. 1620 रुपए का टारगेट और 1510 रुपए का सपोर्ट रहेगा. तीन महीने में इस शेयर में 25 फीसदी और छह महीने में 30 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)