1 साल में यहां होगी तगड़ी कमाई! 2023 के लिए एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर लगाया दांव, जानें कितना मिलेगा रिटर्न
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट व SMIFS के शरद अवस्थी ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है.
New Year Pick 2023: नए साल 2023 की शुरुआत होने में कुछ और हैं. नया साल निवेशकों में पोर्टफोलियो में भी कुछ नया करने का जोश भरता है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो हाउसहोल्ड अप्लायंसेस बनाने वाली कंपनी कैरीसिल लिमिटेड (Carysil Ltd) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट व SMIFS के शरद अवस्थी ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 46 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Carysil Ltd: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट व SMIFS के शरद अवस्थी का कहना है, मेरा न्यू ईयर पिक कैरीसिल लिमिटेड (Carysil Ltd) है. FY24 कंपनी की ग्रोथ 35 फीसदी तक रहने की उम्मीद है. अगर कंपनी लगातार 30-35 फीसदी की ग्रोथ बनाए रखती है, तो अगले साल की अर्निंग लगभग 35 रुपये आनी चाहिए और 20 का मल्टीपल आसानी से मिलना चाहिए. 700 रुपये के लक्ष्य के हिसाब से कैरीसिल इंडिया में खरीदारी की सलाह है.
Carysil: 46% के रिटर्न की उम्मीद
मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी ने 700 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 26 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 480 के आसपास रहा. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 46 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 46 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है . BSE पर शेयर ने 4 अप्रैल 2022 को साल का हाई (900 रुपये) बनाया था.