2023 New Year Pick: साल 2023 के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक की तलाश में हैं, तो उज्‍जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग (Nirmal Bang) ने स्‍माल फाइनेंस बैंक को 2023 के न्‍यू ईयर पिक में शामिल किया है. गुरुवार (5 जनवरी 2022) को शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि उज्‍जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक बीते 2 साल के झटकों से उबर गया है. बैंक की एसेट क्‍वालिटी में अच्‍छा-खासा सुधार हुआ है. स्‍टॉक के परफॉर्मेंस की बात करें, तो बीते 6 महीने में इसमें जोरदार तेजी रही है और निवेशकों का पैसा करीब डबल हुआ है.

Ujjivan Small Finance: 33% तेजी की उम्‍मीद 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्मल बंग ने उज्‍जीवन स्‍माल फाइनेंस बैंक के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 40 रुपये रखा है. 4 जनवरी 2023 को शेयर का भाव 30.20 पैसे पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 33 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. स्‍टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में स्‍टॉक में खूब चला है. 5 जनवरी तक निवेशकों का रिटर्न करीब 96 फीसदी है. इस दौरान 14 दिसंबर 2022 को स्‍टॉक ने 33.50 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप करीब 5,912 करोड़ रुपये है. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

निर्मल बंग सिक्‍युरिटीज का कहना है कि स्‍माल फाइनेंस बैंक की डिपॉजिट फ्रैंचाइजी में मजबूत बढ़ोतरी हुई है. इसमें रिटेल मिक्‍स 61 फीसदी और CASA रेश्‍यो 27 फीसदी शामिल है. लंबी अवधि में ग्रोथ के लिए बैंक का फोकस सेक्‍योर्ड लेडिंग जैसेकि अफोर्डेबल हाउसिंग, एसएमई, व्‍हीकल, पर्सनल लोन्‍स पर है. बैंक के पास अनुभवी लीडरशिप टीम है, जिससे इस बात का भरोसा मजबूत होता है. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि FY21 और FY22 में कोविड के चलते उज्‍जीवन को खराब समय से गुजरना पड़ा. इसका असर उसकी MFI बुक पर देखने को मिली. उज्‍जीवन एसेट क्‍वालिटी की ज्‍यादातर दिक्‍कतों से बाहर निकल चुका है. क्रेडिट कॉस्‍ट FY22 में 7.4 फीसदी से घटकर FY24-25 के दौरान 1.5 फीसदी आने की उम्‍मीद है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें