रियल्टी स्टॉक्स में खरीदारी का मौका, इन 2 शेयरों को तुरंत खरीदें, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने सेक्टर से दमदार शेयरों को पिक किया है. जेफरीज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सेक्टर में गोदरेज प्रॉपर्टीज और कोल्टे पाटिल पर बुलिश रेटिंग दी है.
शेयर बाजार में मार्च तिमाही के दमदार बिजनेस अपडेट से एक्शन है. शेयरों में हलचल की रियल्टी सेक्टर भी फोकस में है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने सेक्टर से दमदार शेयरों को पिक किया है. जेफरीज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सेक्टर में गोदरेज प्रॉपर्टीज और कोल्टे पाटिल पर बुलिश रेटिंग दी है. दोनों शेयरों को अच्छे आउटलुक और दमदार बिजनेस अपडेट के दम तेजी देखने को मिल सकती है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज में करें खरीदारी
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Godrej Properties पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 3175 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 2700 रुपए था. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि FY24 में कंपनी का बेहतरीन मोमेंटम जारी रहा. आगे FY25 को लेकर भी आउटलुक बेहतर है. आगे मार्जिन में भी बेहतर बढ़ोतरी का अनुमान है.
शेयर बड़ा टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Kolte Patil पर कवरेज शुरू किया है. खरीदारी की रेटिंग के साथ 700 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कंपनी को MMR में मांग में सुधार से फायदा मिलेगा. MMR में री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में रेगुलेटरी दिक्कत कम होने का फायदा मिलेगा. कंपनी की प्रोजेक्ट पाइपलाइन बेहतरीन है.
दमदार फंडामेंटल का दिखेगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोल्टे पाटिल पर ब्रोकरेज ने कहा कि बेहतर कैश फ्लो के चलते बैलेंस शीट में सुधार देखने को मिल रहा. मध्यम अवधि में प्री-सेल्स CAGR 25% रहने का अनुमान है. FY24-26 तक प्री सेल्स CAGR 22% रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि FY26 तक ऑपरेटिंग कैश फ्लो दोगुना होकर 800 करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान है. FY26 तक मार्जिन 9% से बढ़कर 17% रहने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:17 PM IST