खरीदारी के लिए 2 धमाकेदार शेयर, अनिल सिंघवी को पसंद, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए आज 2 शेयरों को पिक किया है. कैश मार्केट के ये स्टॉक्स इंट्राडे में धमाकेदार तेजी दिखा सकते हैं. उन्होंने दोनों शेयरों में ट्रेड के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस दिए हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए आज 2 शेयरों को पिक किया है. कैश मार्केट के ये स्टॉक्स इंट्राडे में धमाकेदार तेजी दिखा सकते हैं. उन्होंने दोनों शेयरों में ट्रेड के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस दिए हैं.
धमाकेदार नतीजों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि Zaggle का शेयर खरीदें. शेयर पर 228 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. शेयर पर 241 और 246 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में सभी पैरामीटर पर दमदार नतीजे जारी किए हैं. मार्जिन दोगुना हुआ है. कामकाजी मुनाफा भी 3 गुना बढ़ा है. प्रॉफिट में तो 15 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दमदार नतीजों के चलते शेयर में तेजी देखने को मिल सकती हैं.
मुनाफा 3 गुना से ज्यादा बढ़ा
हाल ही में आए IPO के बाद Azad Engineering का शेयर नतीजों के चलते आज फोकस में रहने वाला है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर को 890 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 920 और 935 रुपए का अपसाइड टारगेट है. तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन सभी पैरामीटर पर धमाकेदार रहे. मुनाफा 4 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 17 करोड़ रुपए हो गया है.