RBI Policy के पहले खरीदें ये 2 बैकिंग स्टॉक्स, अनिल सिंघवी ने दिया ट्रेड स्ट्रैटेजी, नोट कर लें TGT, SL
Stock Of The Day: बाजार की नजर RBI पॉलिसी पर भी रहेगी. ब्याज दरों पर फैसले से बैंकिंग सेक्टर भी फोकस में रहेगा. मार्केट गुरु ने कहा कि निचले स्तरों से खरीदारी करें.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. बाजार की नजर RBI पॉलिसी पर भी रहेगी. ब्याज दरों पर फैसले से बैंकिंग सेक्टर भी फोकस में रहेगा. मार्केट गुरु ने कहा कि निचले स्तरों से खरीदारी करें. इसके लिए बैंकिंग सेक्टर से दो बैंकिंग स्टॉक पिक किया है. दोनों शेयरों को वायदा बाजार में खरीदने की राय है.
HDFC Bank तेजी के लिए तैयार
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि HDFC Bank Fut को खरीदें. शेयर को 1511 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1548 और 1560 रुपए के अपसाइड टारगेट हैं. उन्होंने कहा कि दमदार तिमाही अपडेट्स का असर दिखेगा. यानी रीरेटिंग के चांसेज बन रहे हैं. शेयर में गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए. बता दें कि गुरुवार को शेयर 1531 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
खरीदें ये बैंकिंग स्टॉक
अनिल सिंघवी ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर एक और शेयर पिक किया है. इसके तहत Bandhan Bank Fut को खरीदने की सलाह है. शेयर को 196 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 208, 210 और 213 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर दमदार Q4 बिजनेस अपडेट के चलते फोकस में है, जिसमें डिपॉजिट्स का आंकड़ा 25 फीसदी बढ़ गया है.