HDFC Bank Share बेचने का वक्त, जानें अनिल सिंघवी ने क्यों दी SELL की राय
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Jul 05, 2024 09:10 AM IST
HDFC Bank Share: घरेलू शेयर बाजारों में इस हफ्ते रिकॉर्ड तेजी के बीच मुनाफावसूली का माहौल भी रहा है. एक ऐसा स्टॉक था, जिसने इसी हफ्ते लंबी चौड़ी रैली लगाई तो फिर उसी तरह नीचे भी आ गया. बैंकिंग सेक्टर का दिग्गज स्टॉक HDFC Bank ने पहली तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट दिया है, जिसमें डिपॉजिट ग्रोथ में कमजोरी चिंता का विषय है. कल भी ये स्टॉक नुकसान पर था. और अब इसमें बिकवाली की राय दिख रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि क्यों ट्रेडर्स को HDFC Bank बेच देना चाहिए. उन्होंने निवेशकों के लिहाज से भी स्टॉक पर राय दी है.
1/5
बैंकों में क्यों आया है हाई अलर्ट
HDFC बैंक के तिमाही अपडेट कमजोर हैं. डिपॉजिट ग्रोथ में धीमापन बहुत बड़ी समस्या है. पिछले ढाई महीनों में बैंकों से 3.5 लाख करोड़ रुपये डिपॉजिट कम हुए हुए हैं. बैंकों के लिए टर्म डिपॉजिट ज्यादा महंगी है. इस तिमाही अपडेट में बैंकों के डिपॉजिट ग्रोथ पर नजर रखें. तिमाही नतीजों में बैंकों का NIMs सबसे अहम होगा.
2/5
बैंकिंग शेयरों में नई खरीदारी न करें
TRENDING NOW
3/5
HDFC बैंक में क्या करें?
4/5
HDFC Bank में क्या करें
5/5