Motilal Oswal: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज कटौती के बाद IOCL, BPCL, HPCL के स्टॉक्स में क्या करें निवेशक? खरीदें या बेचें
Motilal Oswal on IOCL, BPCL, HPCL: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि एक्साइज कटौती के बाद तेल कंपनियों को कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन इसका फायदा कंज्यूमरर्स होगा. ऐसे में तेल कंपनियों के मार्जिन पर इसका बहुत ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है.
Motilal Oswal on IOCL, BPCL, HPCL: आम जनता को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत देने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने एक्साइड ड्यूटी में कटौती का अहम फैसला किया. पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइड कटौती की गई. इस कटौती के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने रिटेल कीमतों में कटौती की है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है कि एक्साइज कटौती के बाद तेल कंपनियों को कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन इसका फायदा कंज्यूमर्स होगा. ऐसे में तेल कंपनियों के मार्जिन पर इसका बहुत ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है.
तेल कंपनियों के सामने क्या है चुनौती?
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एक्साइज ड्यूटी में कटौती का पूरा फायदा कंज्यूमर्स को होता है. सरकार के इस कदम से तेल कंपनियों के मार्केटिंग मार्जिन पर कोई खास असर नहीं होता है. हालांकि, मार्केटिंग मार्जिन बढ़ाने की क्षमता में सुधार जरूर होता है. हालांकि, रूस से क्रूड की सप्लाई लगातार बाधित होने और चीन में कोविड संबंधी पाबंदिया हटने से क्रूछ की कीमतों में तेजी आ सकती है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, दूसरी ओर, रूस से भी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की सप्लाई बाधित रहेगी. क्रूड के सबसे बड़े एक्सपोर्टर चीन में तेजी से बाउंस बैंक आ रहा है. रिफाइनरी ग्रॉस मार्जिन (GRM) मौजूदा 20 डॉलर प्रति बैरल के हाई से नीचे आ रहा है. इसलिए भारतीय तेल कंपनियों के प्रॉफिटिेबिलिटी लगातार बढ़ती अनिश्चितता में फंसी हुई है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
IOCL, BPCL, HPCL में क्या हो स्ट्रैटजी
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में इंडियन ऑयल (IOCL) पर 'बाय' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 164 रुपये रखा है. 23 मई को शेयर का भाव 118 रुपये है. वहीं, BPCL पर ब्रोकरेज ने 'न्यूट्रल' की रेटिंग बनाए रखी है. स्टॉक का टारगेट 377 रुपये प्रति शेयर है. 23 मई को करंट भाव 332 रुपये रहा. इसी तरह, HPCL पर भी मोतीलाल ओसवाल ने 'न्यूट्रल' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 267 रुपये है. एचपीसीएल का करंट भाव 248 रुपये रहा.
बता दें, पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटकर 21 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल पर अब सरकार 15.8 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूलेगी. 21 मई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जानकारी देते हुए कहा, हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central excise duty) में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी. हालांकि, सरकार के राजस्व पर इससे ₹1 लाख रुपए का सालाना असर होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)