बाजार खुलते ही इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, बिजनेस अपडेट और खबरों से होगी हलचल
वीकली एक्सपायरी और ग्लोबल संकेतों से एक्शन रहेगा. इसमें खबरों और Q4 बिजनेस अपडेट्स वाले शेयर भी शामिल हैं, जोकि इंट्राडे में एक्शन दिखा सकते हैं.
शेयर बाजार में गुरुवार को हलचल रहेगी. वीकली एक्सपायरी और ग्लोबल संकेतों से एक्शन रहेगा. इसमें खबरों और Q4 बिजनेस अपडेट्स वाले शेयर भी शामिल हैं, जोकि इंट्राडे में एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में Federal Bank, Federal Bank, GE Power, KEC International, Vodafone Idea, ONGC, RIL, Oil India समेत अन्य शामिल हैं.
1.ONGC/RIL/Oil India/MRPL/Chennai Petro in Focus
सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स में की बढ़ोतरी
विंडफॉल टैक्स `4900/टन से बढाकर `6800/टन किया
डीजल, petrol और ATF एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं
नई दरें आज से लागू
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
2.Vodafone Idea
6 अप्रैल को preferential बेसिस पर इक्विटी/कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करने के प्रस्ताव पर बोर्ड बैठक
एक या ज्यादा प्रमोटर ग्रुप को Rs 2075 करोड़ तक के preference शेयर जारी करने पर विचार
3.Order Wins
KEC International
कंपनी को कुल Rs 816 करोड़ का ऑर्डर मिला
सिविल, केबल और T&D कारोबार में ऑर्डर मिला
GE Power
कंपनी को Jaiprakash Power Ventures से कुल 775 करोड़ के 2 ऑर्डर मिले
4.RBL Bank (Q4FY24 Update YoY)
कुल डिपॉजिट 22% बढ़कर 1.03 Lk Cr
ग्रॉस एडवांसेज 19% बढ़कर 85,640 Cr
रिटेल एडवांसेज 29% बढ़ा
CASA रेश्यो में 33.8% से बढ़कर 35.2% ( QoQ)
5.Federal Bank (Q4FY24 Update YoY)
Good growth but CASA Declines
कुल डिपॉजिट 18% बढ़कर 2.53 Lk Cr
ग्रॉस एडवांसेज 20% बढ़कर 2.13 Lk Cr
CASA रेश्यो 30.63% से घटकर 29.40% (QoQ)
6.L&T FINANCE HOLDINGS (Q4FY24 Update YoY)
रिटेल डिस्बर्समेंट 33% बढ़कर 15,030 Cr
FY24 में रिटेल डिस्बर्समेंट 29% बढ़कर 54,253 Cr
7.Suryoday Small Finance Bank (Q4FY24 Update YoY)
Good growth and CASA Ratio also increases
ग्रॉस एडवांसेज 41.5% बढ़कर 8650 Cr
कुल डिपॉजिट 50.5% बढ़कर ~7775 Cr
डिस्बर्समेंट 38.62% बढ़कर 2340 Cr
CASA रेश्यो में 18.5% से बढ़कर 20.1% ( QoQ)
Gross NPA 2.9% से घटकर 2.8% (QoQ)
8.Poonawalla Fincorp (Q4FY24 Update YoY)
कंपनी ने रिकॉर्ड डिस्बर्समेंट दर्ज किया
Total डिस्बर्समेंट YoY 52% बढ़कर 9680 Cr (highest ever)
AUM YoY 54% बढ़कर 24,800 cr
9.Avenue Supermarts (Q4FY24 Update YoY)
स्टैंडअलोन आय 20% बढ़कर 12,393.46 Cr
31 मार्च तक स्टोर्स की कुल संख्या 365
10.Metal stocks in focus
US Metal Index Up 1.6% Yesterday
Up 6% in last 5 days
ALCOA Stock price Up 4.3% yesterday
Up 9.3% in last 2 days and 17.7% in last 5 Days
09:09 AM IST