IT शेयरों में क्या करें? Wipro, L&T Infotech, TCS, HCL Tech, Mindtree पर JP Morgan की रिपोर्ट
IT Stocks to watch: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने आईटी शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट दी है. ब्रोकरेज ने इनमें विप्रो, HCL और TCS की रेटिंग डाउनग्रेड की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है.
IT Stocks to watch: ग्लोबल बाजारों में भारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिला है. शुरुआती कारोबार में ही बाजार 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए. ग्लोबल संकेतों के चलते आईटी शेयरों में जबरदस्त पिटाई देखने को मिली है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने आईटी शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट दी है. ब्रोकरेज ने विप्रो, HCL और TCS की रेटिंग डाउनग्रेड की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है.
Wipro
जेपी मॉर्गन ने विप्रो के शेयर पर रेटिंग 'न्यूट्रल' से डाउनग्रेड कर 'अंडरवेट' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस भी 520 से घटाकर 430 रुपये प्रति शेयर कर दिया. विप्रो के स्टॉक में गुरुवार के सेशन में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही.
Larsen and Toubro Infotech
L&T इन्फोटेक पर जेपी मॉर्गन ने 'अंडरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 4300 रुपये से घटाकर 3600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. स्टॉक में गुरुवार के सेशन में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही.
Tata Consultancy Services
जेपी मॉर्गन ने TCS के शेयर की रेटिंग 'न्यूट्रल' से डाउनग्रेड कर 'अंडरवेट' कर दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3900 रुपये से घटाकर 3100 रुपये कर दी है. स्टॉक में गुरुवार के सेशन में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
HCL Tech
ग्लोबल ब्रोकरेज ने HCL Tech के स्टॉक की रेटिंग 'न्यूट्रल' से डाउनग्रेड कर 'अंडरवेट' कर दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1150 रुपये से घटाकर 950 रुपये कर दिया है. शेयर में गुरुवार के सेशन में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही.
Mindtree
जेपी मॉर्गन ने माइंडट्री पर 'अंडरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3100 रुपये से घटाकर 2600 रुपये कर दिया है. शेयर में गुरुवार के सेशन में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)