Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजारों में उठापटक के बावजूद पिछले एक महीने के दौरान बेंचमार्क इंडेक्‍स (सेंसेक्‍स, निफ्टी) में अब तक 7 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. बाजार में निचले स्‍तरों से हो रही रिकवरी में अन्‍य दूसरे सेक्‍टर के मुकाबले फाइनेंशियल सेक्‍टर ज्‍यादा आकर्षक है. इनमें प्राइवेट बैंक स्‍टॉक्‍स में अच्‍छी खासी मजबूती देखने को मिली. निफ्टी प्राइवेट बैंक सेक्‍टोरल इंडेक्‍स में एक महीने के दौरान तकरीबन 10 फीसदी की तेजी है. मजबूत लोन ग्रोथ और मार्जिन्‍स में सुधार को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) प्राइवेट बैंक शेयरों पर बुलिश नजर आ रहा है. मैक्‍वायरी ने प्राइवेट बैंकों में HDFC Bank, ICICI Bank और IndusInd Bank पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. 

Macquarie की क्‍या है राय? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्‍वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्राइवेट सेक्‍टर बैंकों की अगले 3 साल के लिए EPS 20% CAGR रह सकती है. बैंकों की लोन ग्रोथ मजबूत है. क्रेडिट कॉस्‍ट कम रहने से मार्जिन्‍स में सुधार है इससे अर्निंग पर शेयर (EPS) को बस्‍ट मिल रहा है. मैक्‍वायरी का कहना है कि प्राइवेट बैंकों में दमदार स्‍टॉक की बात करें तो HDFC बैंक और ICICI बैंक टॉप पिक्‍स हैं. जबकि, IndusInd बैंक 'डॉर्क हार्स' साबित हो सकता है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि अन्‍य दूसरे सेक्‍टर्स के मुकाबले फाइनेंशियल सेक्‍टर ज्‍यादा आकर्षक नजर आ रहे हैं. 

 

स्‍टॉक में स्‍ट्रैटजी 

ICICI Bank 

रेटिंग: Outperform

टारगेट: ₹1000 से बढ़ाकर ₹1050 

CMP: ₹872

HDFC Bank

 

रेटिंग: Outperform

टारगेट: ₹2005 

CMP: ₹1465

IndusInd Bank

 

रेटिंग: Outperform

टारगेट: ₹1135 से बढ़ाकर ₹1400 

CMP: ₹1090 

Kotak Mahindra Bank

 

रेटिंग: Neutral

टारगेट: ₹1860 

CMP: ₹1869  

Axis Bank

 

रेटिंग: Neutral

टारगेट: ₹790 

CMP: ₹743  

(CMP: 25 अगस्‍त 2022)

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)