Stocks to buy: महंगाई को काबू में करने के लिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्‍याज दरों में इजाफा हो रहा है. रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 मई को इमरजेंसी मीटिंग में 40 बेसिस प्‍वाइंट रेपो रेट बढ़ा दिया. वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने भी 50 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी ब्‍याज दरों में की है. ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी का घरेलू बाजार में बैंक शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) ने SBI, ICICI Bank, Axis bank और HDFC Bank के शेयर पर अपनी रेटिंग दी है.

SBI 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्‍वायरी ने SBI पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 665 रुपये रखा है. 4 मई का शेयर का भाव 480 रुपये पर रहा. इस भाव से आगे शेयर में करीब 38 फीसदी का अपसाइड आ सकता है 

ICICI Bank

मैक्‍वायरी ने ICICI Bank पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. स्‍टॉक का टारगेट प्राइस 1,000 रुपये प्रति शेयर है. 4 मई को बैंक शेयर का भाव 724 रुपये रहा. इस तरह, करंट प्राइस से आगे करीब 38 फीसदी की तेजी शेयर में आ सकती है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

HDFC Bank

मैक्‍वायरी ने HDFC Bank पर भी 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2005 का है. 4 मई को शेयर का भाव 1356 रुपये रहा. इस तरह, करंट प्राइस से स्‍टॉक में आगे करीब 48 फीसदी का उछाल आ सकता है. 

Axis bank

मैक्‍वायरी ने Axis bank पर भी 'न्‍यूट्रल' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 790 का है. 4 मई को शेयर का भाव 707 रुपये रहा. इस तरह, करंट प्राइस से स्‍टॉक में आगे करीब 11 फीसदी का उछाल आ सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)