Stocks in News: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में आज बिकवाली की आशंका है. ऐसे बाजार में खबरों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल सकता है. अगर आप भी आज तगड़ी कमाई के लिए स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो आपके लिए कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनसे जुड़ी खबरें हैं. इसमें   Hero MotoCorp, Vedanta, HAL समेत   Adani ग्रुप के शेयर शामिल हैं. साथ ही साथ यह भी जान लीजिए कि आज बाजार की नजर किन ट्रिगर्स पर होगी. 

आज के लिए अहम ट्रिगर्स 

  • Crisil दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी   
  • TRAI ने Quality of Service पर टेलीकॉम कंपनियों को बुलाया
  • SC में अदानी-हिंडनबर्ग विवाद पर सुनवाई होगी

Ex Date: 

  • Hero MotoCorp- Interim Dividend Rs 65 
  • Alkem Laboratories- Dividend Rs 40 (Interim Dividend Rs 15 + Special Dividend Rs 25) 
  • Balkrishna Industries- Interim Dividend Rs 4 
  • Aurobindo Pharma- Interim Dividend Rs 3 
  • Coromandel International- Interim Dividend Rs 6 
  • FirstSource Solutions- Interim Dividend Rs 3.5 
  • Page Industries- Interim Dividend Rs 60 
  • Inox Leisure-Amalgamation with PVR (Issue of 3 Shares of PVR for every 10 held in INOX) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ex-Date/ Record Date: 

Capri Global Capital- Right Issue of Shares (Period- 27 feb to 10 March, Price- Rs 475, No of Shares- 3.03 cr) 

Schaeffler Q3 Results (Conso, YoY)

Revenue 1794.7cr vs 1523.2cr up 17.8% 

EBITDA 345.3cr vs 287.1cr up 20.3% 

Margins 19.2% vs18.9% 

PAT  231cr vs 190.6cr up 21.2% 

Dividend 24 per share 

Minda Corp/Pricol

Pricol में 19 .2 Mn शेयर खरीदेगा Minda Corp   

PRICOL में हिस्सा खरीद सकती है मिंडा कॉर्प  

मिंडा कॉर्प 15.7% हिस्सा खरीद सकती है 

ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा खरीदने की योजना 

फोकस में टेलीकॉम कंपनियों के शेयर

RJio ने दिसंबर में 17.1 Lk ग्राहक जोड़े (14.3 lk MOM) 

Voda-Idea ने दिसंबर में 24.7 Lk ग्राहक गंवाए  

भारती एयरटेल ने दिसंबर में 15.3 Lk ग्राहक जोड़े (10.6 lk MOM) 

BSNL ने दिसंबर में 8.92 Lk ग्राहक गंवाए 

Vedanta Limited 

छत्तीसगढ़ में Kelwardabri ब्लॉक के लिए प्रिफर्ड बिडर घोषित   

इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन के जरिए मिनिरल रिसोर्सेस डिपॉर्टमेंट छत्तीसगढ़ से बिडर घोषित   

कंपनी ने ब्लॉक के लिए सबसे ज्यादा बोली 4.15% लगाई 

Kelwardabri निकेल, क्रोमियम एसोसिएटेट PGE ब्लॉक है 

ENGINEERS INDIA/OIL India 

Oil India के साथ अपस्ट्रीम, डाउनस्ट्रीम और HSE के तकनीकी अध्ययन के लिए करार (MoU) 

करार के तहत संभावनाओं से जुड़ी रिपोर्ट का अध्ययन शामिल 

दोनों ने MoU पर हस्ताक्षर 14 फरवरी को किया 

BHARAT FORGE/HAL 

HAL, फाउंड्री एंड फोर्ज डिवीजन, सारलोहा और भारत फोर्ज ने MoU किया 

एयरोस्पेस ग्रेड स्टील एलॉयज के डेवलपमेंट, प्रोडक्शन के लिए MoU किया 

Welspun Specialty

कंपनी ने मिश्रा धातु निगम के साथ MoU किया 

स्टेनलेस स्टील, super अलॉयज और टाइटेनियम एलाय tubes के विकास, निर्माण और मार्केटिंग में एक सहयोगी कारोबार मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए किया

RailTel Corporation of India 

बंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्प से ~33.3 Cr का ऑर्डर मिला 

IT नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों के लिए मिला ऑर्डर 

सप्लाई, इंस्टालेशन टेस्टिंग और IT नेटवर्क इंफ्रा के लिए 27.07 Cr का मिला ऑर्डर 

सालाना मरम्मत के लिए 6.22 Cr का ऑर्डर मिला

RPP Infra

कंपनी को लगभग 183 करोड़  (कुल तीन आर्डर 60cr,53cr &70cr)के आर्डर मिले 

इंटीग्रेटेड स्टॉर्म वाटर ड्रेन का कंस्ट्रक्शन के लिए मिला आर्डर