Stocks in News: सप्ताह के पहले दिन शेय बाजार में शानदार तेजी रही. SGX Nifty में 100 अंकों से अधिक का उछाल है जिससे उम्मीद की जा रही है कि बाजार में तेजी रह सकती है. चर्चा वाले शेयरों की बात करें तो Airtel ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफे में 6.7 फीसदी की तेजी आई है और मार्जिन बढ़कर 51.3 फीसदी रहा है. लार्सन एंड टूब्रो की बात करें तो मुनाफे में 22.5 फीसदी की तेजी आई है और इनकम में 23 फीसदी का उछाल आया है. 

टाटा स्टील का रिजल्ट कमजोर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा स्टील का रिजल्ट कमजोर रहा है. आय में 1 फीसदी की गिरावट आई है. मुनाफे में 90 फीसदी की गिरावट आई है. कामकाजी मुनाफे में 63 फीसदी की गिरावट आई है और मार्जिन में 10 फीसदी की गिरावट आई है. बिड़ला केबल के मुनाफे में 151.50 फीसदी की तेजी आई है. आय में 44.20 फीसदी का उछाल आया है. आय में 8.4 फीसदी की तेजी आई है.

कैस्ट्रोल इंडिया  का प्रदर्शन

कैस्ट्रोल इंडिया के आयत में 4.47 फीसदी का उछाल आया और यह 1121 करोड़ रहा है. मुनाफा में 0.53 फीसदी की तेजी आई है और यह 187 करोड़ रहा है. IFB एग्रो के आय में 27.25 फीसदी की गिरावट आई है और यह 483 करोड़ रहा है. मुनाफे में 24 फीसदी की गिरावट आई है औऱ यह 16.1 करोड़ रहा है. मार्जिन में 3.8 फीसदी की तेजी आई है और कामकाजी मुनाफे में 15.18 फीसदी की गिरावट आई है और यह 21.3 करोड़ रहा है.

जय भारत मारुति और एलजी बालाकृष्ण

जय भारत मारुति के मुनाफे में 144.41 फीसदी का उछाल आया और यह 8.97 करोड़ रहा. आयत में 24.14 फीसदी की तेजी आई है और यह 581 करोड़ रहा. कामकाजी मुनाफे में 133 फीसदी की तेजी आई है और यह 43.2 करोड़ रहा है. मार्जिन में 6.8 फीसदी की तेजी आई है. LG बालाकृष्ण के नतीजे कमजोर रहे हैं. मुनाफे में 113.86 फीसदी की गिरावट आई और यह 67.1 करोड़ रहा. आय में मामूली 0.17 फीसदी की तेजी आई और यह 578 करोड़ रहा. मार्जिन में 17.6 फीसदी की गिरावट आई है और कामकाजी मुनाफे में 4.67 फीसदी की गिरावट रही और यह 102 करोड़ रहा.