Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां एक दिन में निवेशक मोटा पैसा लगाकर मोटी कमाई कर सकता है. हालांकि इसके लिए अच्छे और बेहतरीन शेयरों को चुनना बहुत जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले उन शेयरों के बारे में जान लें, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में खरीदारी कर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज किन शेयरों में दम दिखेगा और कौन से शेयर दमदार कमाई करा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि आज के कारोबारी सेशन में खबरों के लिहाज से किन शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

Mindtree, Tata Metalics, AB Money समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. 

RPSG Ventures के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी की पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक है. 

Indo Amines के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज शेयर विभाजन की एक्स डेट है. 

Srikalahasthi Pipe के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स के साथ विलय की एक्स डेट है. 

 

Motherson Sumi के शेयर पर नजर बनी रहेगी. F&O के जनवरी, फरवरी, मार्च के कॉन्ट्रैक्ट रद्द होंगे.

TCS के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कल कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. 

Infosys के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने भी अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जो अनुमान से बेहतर रहे. 

Wipro के शेयर पर नजर बनी रहेगी. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जो अनुमान से कमजोर रहे. 

Tata Motors के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. JLR 37.6 फीसदी घटकर 80126 यूनिट रही. 

Dixon Tech के शेयर पर नजर बनी रहेगी. Rexxam के साथ ज्वाइंट वेंचर को पीएलआई स्कीम के तहत मंजूरी दी है. 

PB Fintech के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. Paisabazaar.com 8000 करोड़ सालाना पर पहुंच गई है.