Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. SGX निफ्टी में मामूली तेजी है. ऐसे में उम्मीद है बाजार की शुरुआत सुस्त रहे. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में अगर आप कमाई का सोच रहे हैं, तो आज चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Keystone Realtors, Cipla, NMDC Steel समेत Samvardhan Motherson के शेयर शामिल हैं. ऐसे में आज ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बनाने से पहले इन स्टॉक्स से खबरों को जान लें, जिससे प्रॉफिट क आंकड़ा और बढ़ सकता है.

आज के लिए ट्रिगर्स

  • NMDC Steel की आज लिस्टिंग होगी  
  • Keystone Realtors: 50% IPO लॉक इन पीरियड खत्म होगा

Samvardhan Motherson 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samvardhana Motherson Automotive Systems Group B.V., Netherlands कंपनी की स्टेप डाउन सब्सिडियरी है 

SAS Autosystemtechnik GmbH, Germany में 100% हिस्से का अधिग्रहण किया 

कंपनी की स्टेप डाउन सब्सिडियरी ने हिस्से का अधिग्रहण किया 

Q2FY24 तक ट्रांसक्शन  होने का अनुमान  

SAS Autosystemtechnik GmbH, Germany की एंटरप्राइज वैल्यू लगभग 4800 करोड़ 

ट्रांसक्शन इंटरनल एक्रुअल और डेब्ट के माध्यम से किया जाएगा 

CIPLA 

US FDA ने पीतमपुरा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में निरीक्षण किया 

6-17 फरवरी तक निरीक्षण किया 

US FDA ने फॉर्म 483 में 8 आपत्तियां जारी की 

United Breweries    

CCI द्वारा लगाए गए 862 Cr जुर्माने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई   

CCI ने कंपनी, SABMILLER, CARLSBERG पर जुर्माना लगाया था   

सुप्रीम कोर्ट इन कंपनियों की अपील पर CCI जुर्माने के खिलाफ सुनवाई को तैयार   

KEC INTERNATIONAL 

कंपनी  को 3023 करोड़ के नए आर्डर मिले 

2060 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर 

सिविल, ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन और केबल्स सेक्टर में काम लिए ऑर्डर 

भारत में कंपनी को वाटर पाइप लाइन और कमर्शियल बिल्डिंग सेंगमेंट में काम करने का ऑर्डर मिला 

अमेरिका में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला 

भारत और विदेशों में विभिन्न प्रकार के केबल्स के लिए ऑर्डर मिला 

RITES 

कंपनी को 76.08 करोड़ रुपए का नया EPC वर्क मिला 

EI आधारित ट्रैक सर्किटिंग के साथ  ऑटोमेटिक सिग्नलिंग 

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से जुड़े कामों के लिए ऑर्डर मिला 

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के झांसी डिविजन में धौलपुर-ग्वालियर सेक्शन में करेगी काम 

LUMAX AUTO TECH

कंपनी की सब्सिडियरी के जरिए अधिग्रहण करने को बोर्ड से मंजूरी 

IACNA Mauritius से हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी 

587 करोड़ रुपए में कंपनी हिस्सा खरीदेगी 

Bharat Forge    

सब्सिडियरी कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स ने Rolls-Royce Marine, North America के साथ MOU sign किया    

MOU के तहत भारतीय बाजार के लिए naval propulsion systems डेवेलोप किया जाएगा   

साथ ही controllable pitch propellers and shafting systems डेवेलोप किया जाएगा    

Propulsion systems से जुड़ा लाइसेंस्ड मैन्युफैक्चरिंग, प्री-सेल्स और सेल्स सपोर्ट में साथ काम करेंगे दोनों कंपनी    

करार से भारत में लोकल सप्लाई चेन तैयार करने में मदद मिलेगी  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें