Stocks in News: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का माहौल है. मंदी के डर से अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन गिरे. डाओ जोंस 100 अंक फिसला. नैस्डैक 1.4 फीसदी गिरा. यूरोप बाजार 1-2% फिसले. जापान का बाजार आज बंद है. डॉलर इंडेक्स 20 साल की ऊंचाई पर है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

खबरों वाले शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hercules Hoist- डीमर्जर के अप्रूवल पर बोर्ड बैठक.

Bharat Wire- फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक.

Jindal Stainless Ltd- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार संभव.

HDFC Life- प्रेफरेंशियल आधार पर इश्यू 3.57 करोड़ शेयर लिस्ट होंगे.

PVR-Inox Leisure- 'नेशनल सिनेमा डे' पर 75 रुपये में फिल्म टिकट मिलेंगे.

गुजरात में पर्यावरण मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन.

Bharti Airtel- Vodafone Idea- सुबह 11.30 बजे अश्विनी वैष्णव का प्रेजेंटेशन.

आज एक्स-डेट

Ruby Mills- बोनस इश्यू 1:1 का

Patanjali Foods- डिविडेंड 5 रुपये का

खबरों पर नजर

Tata Steel- टाटा स्टील की सभी मेटल कंपनियों का विलय होगा.

IT Stocks- Accenture के अनुमान के मुताबिक रहे Q4 के नतीजे. आय 15% बढ़कर 1540 करोड़ डॉलर रही. ऑपरेटिंग मार्जिन- 0.1 फीसदी बढ़कर 14.7 फीसदी.

 

M&M- EV को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ डॉलर तक फंड जुटाएगी.

M&M Finance- RBI का M&M फाइनेंस को सख्त निर्देश. थर्ड पार्टी लोन रिकवरी तुरंत बंद करें.

Hero Motocorp- मोटरसाइकिल, स्कूटर की कीमत 1000 रुपये तक बढ़ाई. बढ़ी हुई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो चुकी है.

DLF- 12.612 हेक्टेयर को IT/ITES SEZ का दर्जा दिया गया है.

Shipla Medicare- नचाराम के एनालिटिकल सर्विसेज डिविजन को EIR मिला है. US FDA से EIR मिला है.