मालामाल शेयर: निवेश पर मिलेगा दमदार रिटर्न
ज़ी बिज़नेस का मकसद है बस पैसा बनना चाहिए आपका. ज़ी बिज़नेस पर रोजाना एक ऐसे MNC शेयर को चुना जाता है, जो फंडामेंटल्स में तो मजबूत है ही. साथ ही उसमें निवेश पर भी दमदार रिटर्न मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आज भी ऐसा ही एक स्टॉक निकाल है.
ज़ी बिज़नेस पर रोजाना एक ऐसे MNC शेयर को चुना जाता है, जो फंडामेंटल्स में तो मजबूत है ही.
ज़ी बिज़नेस पर रोजाना एक ऐसे MNC शेयर को चुना जाता है, जो फंडामेंटल्स में तो मजबूत है ही.
शेयर मार्केट से पैसा कमाना है, लेकिन कहां निवेश करें ये उलझन है? तो सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर आपको सही सलाह मिल सकती है. यहां हर रडार पर शेयर की तुलना होती है. पूरी रिसर्च के बाद आपको उसमें निवेश की सलाह दी जाती है. क्योंकि, ज़ी बिज़नेस का मकसद है बस पैसा बनना चाहिए आपका. ज़ी बिज़नेस पर रोजाना एक ऐसे MNC शेयर को चुना जाता है, जो फंडामेंटल्स में तो मजबूत है ही. साथ ही उसमें निवेश पर भी दमदार रिटर्न मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आज भी ऐसा ही एक स्टॉक निकाल है.
लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से आकर्षक वैल्युएशंस वाले इस शेयर में लगाएं पैसा...मल्टीबैगर साबित होगा स्टॉक!
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 13, 2020
अनिल सिंघवी को भी इन 3 वजहों से है पसंद#ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/hSMlI2lulq
आज का शेयर
मालामाल वीकली में आज का स्टॉक गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Monte Carlo Fashions Limited) है. टेक्सटाइल एंड गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग (Textile and Garment Manufacturing) कंपनी है, कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी मजबूत है. 200 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स और लगभग 1300 मल्टीब्रांड आउटलेट्स 1984 से कंपनी कार्यरत है. उत्तर भारत से 59% और पूर्वी भारत से 26% आय आती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आने वाले समय में स्टॉक क्यो देगा अच्छा रिटर्न?
Monte Carlo को आमतौर पर विंटर वियर के साथ रिलेट करते है. लेकिन, अब कंपनी कॉटन एक्टिव वियर, होम फर्निशिंग में विस्तार पर फोकस किया है. कंपनी के ग्रोथ प्लान भी स्ट्रांग है. उत्तर भारत में कंपनी की पकड़ मजबूत है, उसी के साथ अब कंपनी पश्चिम और दक्षिण भारत में डिस्ट्रीब्यूशन कम कर रही है. कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ अपने डिस्ट्रीब्यूशन को बढ़ाने पर भी काम कर रही है.
PLI स्कीम से सेक्टर को बढ़ावा दे रही है सरकार- सरकार का टेक्सटाइल सेक्टर पर फोकस बना हुआ है, क्योकिं चाइना के बाद टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दूसरा नंबर पर है. गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग में Vietnam और THAILAND से पीछे है. जिसे ओवरकम करने के लिए सरकार ने PLI स्कीम की योजना बनाई है.
कंपनी के फंडामेंटल्स- मौजूदा भाव से स्टॉक काफी अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहा है. कंपनी का 394 करोड़ रुपए का मार्केट कैप है, करंट मार्केट प्राइस से ज्यादा कंपनी की बूक वैल्यू है. करीब 263 रुपय की बुक वैल्यू, 0.21 का डेट/इक्विटी है. पिछले 3 साल में मुनाफा 14% CAGR से बढ़ा है, 12% roe का ट्रैक रिकॉर्ड है. इसी के साथ आने वाले समय में ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित होगा.
अनिंल सिघवी की राय
आकर्षक वैल्यूएशंस- 400 करोड़ कैप की कंपनी है. बुक वैल्यू से नीचे ट्रेड कर रहा है स्टॉक, 7 के pE मल्टिपल पर है स्टॉक.
कंपनी पर कर्ज बेहद कम है- 31 करोड़ का कर्ज है कंपनी के पास, कोविड की वजह से टैक्सटाइल कंपनीयों के 2 साल के क्वाटर्स ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. लेकिन, उससे पहले के क्वाटर्स की Performance काफी अच्छी रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मजबूत ग्रोथ आउटलुक- कंपनी के IPO आने से पहले भी वूलन कपड़ों के फेमस ब्रांड के नाम से जानते थे, कंपनी के डायवर्सिफिकेशन के बाद ग्रोथ और बढ़ी है, सारे स्केशन और यूथ सेगमेंट पर कंपनी EXPAND कर रही है. मेडिकल में भी कंपनी काम कर रही है. इन सब फेक्टर्स को देखते हुए इस स्टॉक को इन्वेस्टमेंट के तौर पर रखना चाहिए.
12:07 PM IST