Stock Markets Updates: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शानदार एक्शन देखने को मिला. लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़िया तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 80,800 के ऊपर पहुंचा था. निफ्टी भी 24,400 के ऊपर नजर आया. वहीं, बैंक निफ्टी बढ़िया तेजी दिखाते हुए 52,700 के करीब पहुंचा था. अच्छी तेजी देखने के बाद बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. निफ्टी 181 अंक चढ़कर 24,457 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 597 अंक चढ़कर 80,845 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 586 अंक चढ़कर 52,695 पर बंद हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी पर आज PSU Bank इंडेक्स में करीब 3 पर्सेट की तेजी आई. प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ. मीडिया, मेटल, फाइनेंशियल शेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी पर Adani Ports, NTPC, Adani Enterprises, Axis Bank, SBI के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, Bharti Airtel, Hero Motocorp, ITC, HDFC Life, Sun Pharma में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.

दो महीनों की बिकवाली और गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों में एक बार फिर से थोड़ी बढ़त के साथ ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. हालांकि अभी भी बाजार पूरी तरह से बुलिश जोन में नहीं आए हैं. आज बाजार ने मजबूत शुरुआत दिखाई थी. सेंसेक्स 125 अंकों की तेजी के साथ 80,362 के आसपास दिखा. निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 24,300 के ऊपर दिखा. बैंक निफ्टी भी 280 अंकों की तेजी के साथ 52,400 के करीब दिखा. कल की क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 281 अंक ऊपर 80,529 पर खुला. निफ्टी 81 अंक ऊपर 24,367 पर खुला. और बैंक निफ्टी 248 अंकों की तेजी के साथ 52,357 पर खुला.

सुबह ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत थे. खासकर एशियाई बाजारों में हरियाली दिखाई दी. निक्केई में 500 अंकों का उछाल था.

कल अमेरिकी बाजार थोड़े मिक्स थे. दिसंबर की शुरुआत तो अमेरिकी बाजारों ने लाइफ हाई पर की. नैस्डैक 185 अंक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा तो S&P का भी नया शिखर बना लेकिन मुनाफावसूली से डाओ सवा सौ अंक गिरकर बंद हुआ. सुबह डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक नीचे दिखा. 

कमोडिटी बाजार में मजबूत डॉलर से सोना हल्की नरमी के साथ 2660 डॉलर तो चांदी 31 डॉलर पर सपाट रही. वहीं, घरेलू बाजार में सोना 500 रुपए गिरकर 76700 के नीचे तो चांदी 300 रुपए गिरकर 90800 पर बंद हुई. कच्चा तेल 72 डॉलर के नीचे सुस्त था.