Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार (16 जनवरी) को चौतरफा तेजी के संकेतों के बीच जबरदस्त ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स 595 अंक ऊपर 77,319 पर खुला. निफ्टी 164 अंक ऊपर 23,377 पर खुला और बैंक निफ्टी 331 अंक ऊपर 49,082 पर खुला. मिडकैप इंडेक्स में करीब 750 अंकों की तेजी थी. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 250 अंकों की तेजी पर था. निफ्टी पर HDFC Life, Adani Enterprise, SBI Life, Adani Ports, Tech Mahindra टॉप गेनर्स थे. वहीं, HUL, ITC, Tata Consumer, Dr Reddy, Cipla टॉप लूजर्स थे. यानी FMCG और फार्मा शेयरों में गिरावट थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 148 अंकों की तेजी लेकर 23,414 के आसपास दिख रहा था. अमेरिकी फ्यूचर्स में हल्की तेजी थी. निक्केई में 250 अंकों की मजबूती दिखी.

कल की तेजी में भी FIIs का बेचना औऱ घरेलू फंड्स का खरीदना जारी रहा. FIIs ने कैश में 4500 करोड़ समेत नेट 2682 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने लगातार 21वें दिन 3700 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

आज के लिए बड़ी खबरें

आज के लिए एक बड़ी खबर ये है कि सिस्टम में नकदी डालने के लिए RBI का बड़ा एक्शन होगा. रिजर्व बैंक आज से डेली वेरिएबल रेट रेपो ऑक्शन शुरू करने का ऐलान किया. 50 हजार करोड़ रुपए के VRR ऑक्शन के साथ शुरुआत होगी. इसके अलावा, इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम और बंधकों को रिहा करने पर सहमति बनी है, जो ग्लोबल बाजारों के लिए पॉजिटिव खबर हो सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा की ये डील तीन चरणों में लागू होगी. एक और बड़ी खबर है कि अदानी समेत ढेरों कंपनियों पर निगेटिव रिपोर्ट निकालने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होगी. फाउंडर ने कहा- शॉर्टसेलिंग के आइडिया पर काम पूरा हुआ.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ 703 अंक, नैस्डैक 466 अंक उछला
  • क्रूड 6 महीने की ऊंचाई पर $82 के पार
  • इजरायल-हमास में युद्धविराम पर सहमति
  • सिस्टम में `50,000 करोड़ डालेगा RBI
  • नतीजे: HDFC Life मजबूत, OFSS, L&T Tech खराब
  • निफ्टी में RIL, Infosys और Axis Bank के नतीजे आएंगे
  • FIIs की कैश में `4533 Cr की बिकवाली, DIIs 21 दिनों से खरीदार
  • हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने का ऐलान

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

बुधवार को महंगाई में राहत और बैंकों के दमदार नतीजों से अमेरिकी बाजारों में नवंबर के बाद की सबसे बड़ी तेजी आई. डाओ लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ 700 अंक उछला तो 5 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाकर नैस्डैक ने लगाई 470 अंकों की बड़ी छलांग लगाई. अमेरिका में दिसंबर की कोर महंगाई अनुमान से भी कम 3.2 परसेंट रही तो CPI अनुमान के मुताबिक 2.9 परसेंट रहे. 10 साल की US बॉन्ड यील्ड करीब 15 महीने की ऊंचाई से 15 बेसिस प्वॉइंट्स फिसलकर 4.65 परसेंट पर आ गई.

अमेरिका में भंडार घटने से कच्चा तेल तीन परसेंट उछलकर 6 महीने की ऊंचाई पर 82 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है. डॉलर में नरमी से सोना 40 डॉलर चढ़कर 2725 डॉलर के पास तो चांदी में 4% की बड़ी तेजी आई. घरेलू बाजार में सोना 600 रुपए चढ़कर 78700 के ऊपर तो चांदी 2300 रुपए उछलकर 92800 के ऊपर बंद हुई.

Q3 Results Update

बुधवार को दिसंबर तिमाही में HDFC Life ने मजबूत नतीजे पेश किए. Oracle और L&T Tech का प्रदर्शन अनुमान से खराब रहे. आज बाजार बंद होने के बाद निफ्टी में Reliance Ind, Infosys और Axis Bank के नतीजे जारी होंगे. F&O में LTIMindtree और Havells के नतीजों पर  बाजार की नजर रहेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें