Stock Market Closing Highlights: दिन-भर उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद बाजार, इन शेयरों में आई तेजी
Share Market Updates: आज मंगलवार (10 दिसंबर) को दिन भर तेज उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिखा और क्लोजिंग में बेंचमार्क इंडेक्स बहुत ही हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे.
Share Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. आज मंगलवार (10 दिसंबर) को दिन भर तेज उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिखा और क्लोजिंग में बेंचमार्क इंडेक्स बहुत ही हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे. बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिखाई दिया. निफ्टी में नीचे से करीब 125 अंकों की रिकवरी आई और सेंसेक्स में नीचे से करीब 325 अंकों की रिकवरी आई. निफ्टी 8 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 81,510 के स्तर पर सपाट बंद हुआ और बैंक निफ्टी 169 अंक चढ़कर 53,577 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर Shriram Finance, Bajaj Finserv, HCL Tech, Wipro, Infosys जैसे शेयर टॉप गेनर्स रहे. वहीं, Bharti Airtel, Dr Reddy, Adani Ports, Adani Enterprises, HDFC Life में गिरावट रही. निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्सेस की बात करें तो आज सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी इंडेक्स में रही. वहीं, पीएसयू बैंक, और आईटी इंडेक्स भी बढ़िया तेजी पर रहे. ऑटो और फार्मा इंडेक्स पर हल्की गिरावट रही.
ओपनिंग में सेंसेक्स 67 अंक चढ़कर 81,575 पर खुला. निफ्टी 19 अंक ऊपर 24,652 पर खुला और बैंक निफ्टी 43 अंक ऊपर 53,450 पर खुला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घरेलू बाजारों में एक बार फिर से FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) की ओर से बिकवाली आ रही है. FII ने कल स्टॉक फ्यूचर्स में करीब 7000 करोड़ रुपए की बिकवाली की तो कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर 950 करोड़ की खरीदारी भी हुई. वहीं, घरेलू फंड्स ने 1650 करोड़ के शेयर बेचे.
अमेरिका में लगातार 6 दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद नैस्डैक मुनाफावसूली से करीब सवा सौ अंक गिरा तो डाओ लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ ढाई सौ अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. आज GIFT निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24750 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था और निक्केई करीब 200 अंक मजबूत था.
03:59 PM IST