Stock Market Updates: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शेयर बाजार में पूरे दिन के लिए कारोबार होगा. सुबह 9.15 बजे बाजार खुलेगा और 3.30 बजे तक कारोबार चलेगा. सोमवार को बाजार बंद रहेगा. उस दिन अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी कहा कि मनी मार्केट 22 जनवरी को बंद रहेंगे.

सोमवार मनी मार्केट में आधे दिन होगा कारोबार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक,  22 जनवरी यानी सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा. सोमवार को NCDEX पूरा दिन बंद रहेगा और MCX शाम 5 बजे से खुलेगा.  इधर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Temple Pran Prathistha) के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मनी मार्केट के समय में बदलाव किया है. केंद्रीय बैंक ने मुद्रा बाजार (Money Market) 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे. यह 9 बजे के बजाय दोपहर 2.30 बजे खुलेंगे. सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के बाद यह फैसला किया गया.

पहले केवल 9-12.30 तक खुला रखने का फैसला लिया गया था

इस अपडेट से पहले की खबर ये थी कि शनिवार को BSE और NSE पर लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा. इसमें कैश और F&O दोनों सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी. शनिवार को सभी कैश और F&O शेयरों में 5% का सर्किट होगा. हालांकि, 2% सर्किट वाली कंपनियों के सर्किट में कोई बदलाव नहीं होगा. खास बात यह है कि शनिवार को किए गए सौदों का सेटलमेंट सोमवार को होगा. 

ट्रेडिंग सेशन 1

PRE-OPEN                 9:00 AM

MARKET OPEN        9:15 AM

MARKET CLOSE     10:00 AM

ट्रेडिंग सेशन 2

PRE-OPEN               11:15 AM

MARKET OPEN      11:30 AM

MARKET CLOSE    12:30 PM