Stock Market Highlights: दो दिनों से जारी तेजी टिक नहीं पाई और आज बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच आखिरकार फिसलकर लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी 27 अंक गिरकर 24194 पर, बैंक निफ्टी 16 अंक गिरकर 52191 पर और सेंसेक्स 105 अंक टूटकर 80004 पर बंद हुआ. आज सुबह बाजार की शुरुआत मजबूत हुई थी. शुरुआती घंटों में तेजी भी रही, लेकिन अंत में प्रॉफिट बुकिंग हावी हो गया.

ऑटो इंडेक्स में 1.25% की बड़ी गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंसेक्स के टॉप-30 में 14 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए. एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और JSW स्टील आज के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, सनफार्मा और NTPC जैसे स्टॉक्स आज के टॉप लूजर्स रहे. इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.25% और फार्मा इंडेक्स में करीब 1% की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. वहीं, IT, FMCG इंडेक्स करीब 1% तक की तेजी के साथ बंद हुए.

आज सुबह कैसा खुला था बाजार?

Stock Market Updates Today: बाजार में बुल्स की वापसी होती दिख रही है. मंगलवार को निफ्टी 121 अंक मजबूत होकर 24343 और सेंसेक्स 305 अंक मजबूत होकर 80415 पर खुला. बैंक निफ्टी में 347 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 52555 पर खुला. बाजार के सेंटिमेंट और ट्रेंड में बदलाव देखा जा रहा है. बायर्स हावी हो रहे हैं. इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, HCL टेक्नोलॉजी जैसे शेयरों में तेजी है. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, NTPC, सनफार्मा और इंडसइंड बैंक जैसे शेयरों में गिरावट है.

सोमवार को बाजार का हाल

भारतीय बाजार में बुल्स की वापसी होती दिख रही है. सेंटिमेंट और ट्रेंड में सुधारा आया है. सोमवार को निफ्टी 315 अंक मजबूत होकर 24222 अंकों पर बंद हुआ. लंबे समय के बाद FII ने खरीदारी की है. 25 नवंबर को विदेशी निवेशकों ने 9947 करोड़ रुपए के शेयर कैश मार्केट में खरीदे हैं. हालांकि, DII ने 6907 करोड़ रुपए की बिकवाली की है जो निगेटिव है. इधर डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा, मेक्सिको जैसे देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है जिसका असर आज के कारोबारी सत्र में देखने को मिलेगा.

23900 पर शिफ्ट हो गया निफ्टी का सपोर्ट

HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले के कारण अमेरिका में गैसोलिन और ऑटोमोबाइल्स समेत कई चीजों की कीमत बढ़ जाएंगी. नतीजन महंगाई में तेजी आएगी और फेडरल रिजर्व के लिए रेट कट करना थोड़ा मुश्किल होगा. यही वजह है कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में 4 महीने की सबसे बड़ी तेजी आई है. नियर टर्म में 24500 पर निफ्टी के लिए अभी रेसिसटेंस रहेगा जबकि 23900 की रेंज में अब सपोर्ट शिफ्ट हो गया है.

ट्रंप के टैरिफ ऐलान का दिखेगा असर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जनवरी में जब वो अपना पदभार ग्रहण करेंगे तो चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाएंगे. कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामान पर 25% का टैरिफ लगाया जाएगा जबकि चीन से आने वाले सामान पर 10% का टैरिफ लगाया जाएगा. आज बाजार पर इस खबर का असर देखा जा सकता है.

टेलीकॉम कंपनियों के लिए गुड न्यूज

इधर टेलीकॉम कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. 2022 से पहले की बैंक गारंटी माफ करना बेहद पॉजिटिव खबर है. इसका फायदा सभी टेलीकॉम कंपनियों को होगा. खासकर Vodafone Idea के लिए यह संजीवनी की तरह काम करेगा. आज  Bharti Airtel, Bharti Hexacom, Indus Tower जैसे स्टॉक्स पर फोकस करें.