Stock Market Closing Highlights: लाल निशान में बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 280 नीचे; FMCG Stocks को लगा झटका
Stock Market Updates: शुक्रवार को बाजार हल्की गिरावट पर थे, लेकिन ये कहना चाहिए कि बाजार का सेंटीमेंट पहले से सुधरता हुआ नजर आया. ऐसे में ये रिकवरी जारी रहती है या इस हफ्ते कुछ नया झटका लगेगा, ये देखना होगा.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई और शेयर बाजार में आज दिन भर दायरे में कारोबार होते हुए दिखा और बाजार गिरावट लेकर बंद हुए. बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 58 अंक गिरकर 24,619 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 81,508 पर बंद हुआ और निफ्टी 101 अंक गिरकर 53,407 पर बंद हुआ.
आज मिडकैप इंडेक्स करीब 300 अंक ऊपर बंद हुआ. इंडेक्स में लगातार 13वें दिन तेजी दर्ज हुई. FMCG इंडेक्स सवा दो पर्सेंट गिरा. इसके अलावा, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक सहित और कई सेक्टरों में दिरावट आई. मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर थोड़ी बढ़त बनाने में कामयाब रहे.
निफ्टी पर Wipro, LT, SBI Life, Tata Steel, BPCL में जबरदस्त तेजी रही. वहीं, Tata Consumer, HUL, Tata Motors, Nestle India, Asian Paint में गिरावट दर्ज हुई.
ओपनिंग में सेंसेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ 81,500 के आसपास चल रहा था. निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 24,626 के लेवल पर चल रहा था. बैंक निफ्टी 104 अंकों की गिरावट के साथ 53,405 के आसपास था. मिडकैप इंडेक्स 58,691 के आसपास फ्लैट चल रहा था.
पिछले हफ्ते रिकवरी देखी गई थी हालांकि, शुक्रवार को बाजार हल्की गिरावट पर थे, लेकिन ये कहना चाहिए कि बाजार का सेंटीमेंट पहले से सुधरता हुआ नजर आया. ऐसे में ये रिकवरी जारी रहती है या इस हफ्ते कुछ नया झटका लगेगा, ये देखना होगा. वैसे, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से फिर से शुक्रवार को बिकवाली आई थी. FIIs ने लगातार तीन दिन खरीदारी के बाद शुक्रवार को बेचा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुद्ध रूप से 1,830.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ग्लोबल मार्केट से ट्रिगर्स
ग्लोबल बाजारों से थोड़ी सुस्ती के संकेत आ रहे हैं. अमेरिका में अनुमान से बेहतर रोजगार आंकड़ों के बाद नैस्डैक और S&P ने शुक्रवार को भी नए लाइफ हाई बनाए. नैस्डैक डेढ़ सौ अंक चढ़ा तो डाओ सवा सौ अंक गिरकर बंद हुआ. आज सुबह GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 24725 के पास चल रहा था तो डाओ फ्यूचर्स सपाट था. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.
शुक्रवार को कच्चा तेल डेढ़ परसेंट गिरकर लगातार तीसरे दिन नरमी के साथ 71 डॉलर के पास फिसल गया था. सोना 2660 डॉलर तो चांदी साढ़े 31 डॉलर के ऊपर सुस्त थी. घरेलू बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 76,600 के ऊपर तो चादी 92,400 के ऊपर सपाट बंद हुई थी.