Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,100 के ऊपर बंद
Stock Market Closing Updates: आज पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टोरल इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में दर्ज हुई.
Stock Market Closing Updates: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (29 नवंबर) को निफ्टी की दिसंबर सीरीज की दमदार शुरुआत हुई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने उतार-चढ़ाव के बाद बढ़िया तेजी के साथ क्लोजिंग दी. बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी 216 अंक चढ़कर 24,131 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 759 अंक चढ़कर 79,802 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 148 अंक चढ़कर 52,055 पर बंद हुआ.
आज पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टोरल इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में दर्ज हुई. साथ ही मीडिया, ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे इंडेक्स भी बड़ी तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी पर Bharti Airtel, Sun Pharma, Cipla, M&M, Tata Consumer में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, Power Grid, Shriram Finance, Hero MotoCorp, HDFC Life, Nestle India में गिरावट दर्ज हुई.
इसके पहले कल की क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 11 अंक नीचे 79,032 पर खुला. निफ्टी 13 अंक चढ़कर 23,927 पर खुला. और बैंक निफ्टी 78 अंक ऊपर 51,984 पर खुला.
घरेलू शेयर बाजार में कल निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर फिर से भारी गिरावट देखी गई. FIIs ने कैश में 11756 करोड़ की बड़ी बिकवाली की तो इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में 6300 करोड़ से ज्यादा बेचा. उधर घरेलू फंड्स ने 8700 करोड़ की खरीदारी की. पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे.
चॉइस ब्रोकिंग के शोध विश्लेषक मंदार भोजने ने कहा, "निफ्टी 50 में, डेली चार्ट एक बेयरिश कैंडल को दिखाता है, जोकि सपोर्ट लेवल से वापसी के बाद प्रॉफिट बुकिंग दिखाता है. तत्काल सपोर्ट 23,800 और 23,680 पर रखा गया है. वहीं, ऊपर की ओर 24,350 का लेवल तत्काल रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा. इस लेवल से ऊपर सूचकांक 24,800 और 25,000 लेवल आ सकता है."
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 28 नवंबर को शुद्ध बिकवाल थे, जिन्होंने 11,756 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने शुद्ध खरीदार के रूप में 8,718 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)