Stock Market: बाजार की दमदार शुरुआत, Sensex 580 अंक चढ़ा, निफ्टी 9300 के पार
आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच इंडियन मार्केट ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) ने करीब 584 अंकों की बढ़त के साथ 31,913 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
आज मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच इंडियन मार्केट ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) ने करीब 584 अंकों की बढ़त के साथ 31,913 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 173 अंकों की बढ़त के साथ 9328 के स्तर पर बना हुआ है. आज के सत्र में बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी है.
निफ्टी बैंक में मजबूती
निफ्टी बैंक में आज 2.08 फीसदी या 406 अंकों की तेजी दिख रही है. एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में करीब 3 फीसदी तेजी है. कोटक बैंक, बंधन बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी 2 से 2.5 फीसदी मजबूत हैं. एसबीआई, पीएनबी और बैंक आफ बड़ौदा में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है.
इन शेयरों में आज है तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी पर सभी 11 प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में हैं. इसके अलावा सेंसेक्स 30 के 29 शेयरों में तेजी है. CIPLA में आज 4.17 फीसदी की तेजी है. BAJAJ-AUTO में 3.91 फीसदी, इंफ्राटेल 3.42 फीसदी, सन फार्मा 3.42 फीसदी, हिंडाल्को 3.23 फीसदी, मारुति 3.17 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.04 फीसदी और ब्रिटानिया 3.04 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
टॉप लूजर्स शेयर्स
इसके अलावा आज के सत्र में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, विप्रो और पॉवर ग्रिड के शेयरों में बिकवाली हावी है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इनमें फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं.