Stocks to Buy: दुनियाभर के शेयरों बाजारों में बढ़त के चलते घरेलू बाजार में भी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त है. BSE सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़त के साथ 51,641.05 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 102 अंक ऊपर 15,277.30 पर पहुंच गया है. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए PPAP Automotive Limited (PPAP) को चुना है. PPAP ऑटोमोटिव लिमिटेड (PPAP) भारत में भारत में ऑटोमोटिव सीलिंग सिस्टम, interior और exterior ऑटोमोटिव पार्ट्स का लिडींग मैन्युफैक्चरर है. ये कंपनी 1978 से कार्यरत है. कंपनी कस्टम-निर्मित एक्सट्रूज़न प्रोडक्ट्स भी मैन्युफैक्चर करती है. इसके साथ ही कंपनी ने 1985 में ऑटोमोटिव पार्ट्स के बिज़नेस के साथ ही भारतीय बाजार में मारुति कारों के प्रोडक्शन की भी शुरुआत की थी.

पीपीएपी ऑटोमोटिव काफी अच्छी कंपनी है. इस के फंडामेंटल्स भी काफी मजबूत हैं. ROCE लगभग लगभग 20-21% है.पिछले सात साल की कंपनी की प्रॉफिट CAGR 38-39% के साथ ग्रो कर रही है. Dividend Yield कंपनी का 1.5% है. कंपनी के ऊपर कर्ज भी काफी कम है. पिछले साल दिसंबर तिमाही के परिणाम अच्छे थे, और उन्होंने इसे दोगुना कर दिया जब हम इसकी तुलना 2019 दिसंबर के तिमाही परिणामों से करते हैं. कंपनी का पीएटी (Profit After Tax) 2019 दिसंबर 3.5 करोड़ था और 2020 दिसंबर में कंपनी का पीएटी 7 करोड़ था. वर्तमान में, PPAP ऑटोमोटिव बहुत अच्छे स्तरों पर उपलब्ध है. निवेशकों को इस शेयर को इन मौजूदा स्तरों पर खरीदना चाहिए.

PPAP मोटर वाहन: खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस: 250.00 रुपये

टार्गेट शेयर प्राइस:  290 रुपये

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें