Stock Market: दुनियाभर के बाजारों की तेजी का असर आज भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. हफ्ते के पहले दिन बाजार ने मजबूत शुरूआत की है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 413.06 अंकों की तेजी के साथ 32,055.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 118.40 अंकों की बढ़त के साथ 9,369.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबर में ऑटो और बैंकिग शेयरों पर बाजार का फोकस है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC को करें होल्ड 

12 मई से इंडियन रेलवे ने 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिसके बाद IRCTC के शेयर में अपसाइड मूव देखने को मिल रहा है. ज़ी बिज़नेस पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक, इस समय इस शेयर में खरीदारी न करें. हालांकि जिन भी निवेशकों के पास ये शेयर है वह इसमें होल्ड करके चलें. 

 

किन शेयरों में है तेजी

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज के सत्र में मारुति (Maruti Suzuki), कोटक बैंक (Kotak mahindra Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंडसइंड बैंक (Indusand Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईटीसी (ITC), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और एचयूएल (HUL) हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा नेस्ले (Nestle) और आईसीआईसीआई बैंक (Icici Bank) के शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. 

दुनियाभर के बाजार

दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो आज डाओ जोंस 455 अंक, नैस्डेक141 अंक, Nikkei 225 282 अंक, हैंग सेंग 469, ताइवान सूचकांक, कोस्पी, शंघाई कम्पोजिट सभी इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों का भारतीय बाजार पर भी असर देखने को मिल रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

प्री-ओपनिंग मार्केट

प्री ओपनिंग मार्केट में सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी 97 अंकों की तेजी के साथ 9348 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा सेंसेक्स 387 अंकों की तेजी के साथ 32030 के स्तर पर है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी 257 अंकों की बढ़त के साथ 19610 के स्तर पर है.