बाजार में इन दिनों काफी उठापटक देखने को मिल रही है. आने वाले हफ्ते में भी बाजार का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा. अगले हफ्ते शेयर बाजार (Stock market) की चाल कंपनियों के तिमाही नतीजों और औद्योगिक उत्पादन तथा थोक व खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से तय होगी. इसके अलावा अमेरिका और चीन के ट्रेड को लेकर चल रही बातचीत का भी असर बाजार पर देखने को मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

इस हफ्ते आर्थिक मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन, थोक मुद्रास्फीति और खुदरा मुद्रास्फीति के आधिकारिक आंकड़े जारी होने वाले हैं. इसके अलावा मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और बंधन बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम भी जारी होने वाले हैं. 

कोरोना वायरस का भी रहेगा असर 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक तिमाही नतीजे से कंपनियों के मैनेजमेंट की टिप्पणियों से पता चलता है. इसके अलावा आने वाले समय में भी कंपनियों के नतीजों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में बाजार की चाल पर कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या, कोरोना वायरस के टीके से जुड़ी खबरों का भी असर देखने को मिलेगा. 

भारत में हैं करीब 60 हजार केस 

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में करीब 60 हजार हो चुकी है. इस महामारी के कारण देश में अब तक करीब दो हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वैश्विक स्तर पर इससे करीब 39 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2,71,000 से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बढ़ सकता है राजकोषीय घाटा 

एक्सपर्ट के मुताबिक, राजकोषीय घाटा बजट में तय 3.5 फीसदी के लक्ष्य से बढ़कर जीडीपी के करीब 5.5 फीसदी पर पहुंच सकता है. इसके अलावा एक्सपर्ट अजीत मिश्रा ने कहा कि निवेशक लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने तथा आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के विभिन्न देशों के प्रयासों पर भी गौर करेंगे. पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 2,074.92 अंक यानी 6.15 फीसदी की गिरावट रही. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार कच्चे तेल तथा डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर भी नजर रखेगा.