Stock Market Outlook: तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों के एक्शन और ग्लोबल ट्रेंड सेट करेगा बाजार का मूड
Stock Market Outlook: बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड, विदेशी निवेशकों का रुख और कंपनियों के नतीजे से अगले हफ्ते शेयर बाजार का दशा और दिशा तय होगी.
Stock Market Outlook: स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों, एफआईआई के प्रवाह और वैश्विक रुझानों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.अमेरिका के ऋण समझौते तथा संस्थागत प्रवाह पर भी सभी की निगाह रहेगी. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार भागीदार संस्थागत प्रवाह पर करीबी नजर रखेंगे, क्योंकि माना जाता है जब विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) दोनों शुद्ध लिवाल हो जाते हैं, तो बाजार में कुछ मुनाफावसूली की संभावना बन जाती है.’’
कच्चे तेल के दाम का भी रहेगा असर
मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में डेट सिलिंग को लेकर गतिविधियां महत्वपूर्ण रहेंगी. इसके अलावा अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों, बॉन्ड यील्ड, डॉलर सूचकांक की चाल और कच्चे तेल के दाम पर भी भागीदारों की निगाह रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े और वाहन बिक्री के आंकड़े महत्वपूर्ण रहेंगे.’’
PMI इंडेक्स गुरुवार को आएंगे
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह नए महीने की शुरुआत होगी. ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह वाहन बिक्री, विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई आंकड़ों पर होगी. इससे पहले 31 मई को जीडीपी के आंकड़े आने हैं.’’ विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े गुरुवार को आएंगे. उन्होंने कहा कि इन सब कारकों के अलावा बाजार भागीदारों की निगाह अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन पर रहेगी. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 772.01 अंक या 1.25 फीसदी के लाभ में रहा.
अमेरिकी डेट सिलिंग का दिखेगा असर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बीते सप्ताह घरेलू बाजारों का प्रदर्शन वैश्विक घटनाक्रमों से प्रभावित रहा. इनमें अमेरिका में डेट सिलिंग बढ़ाने को लेकर गतिरोध, जर्मनी में मंदी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियां शामिल हैं.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST