Stock Market Outlook: कर्नाटक चुनाव नतीजे, CPI का दिखेगा असर; SBI, ITC जैसी कंपियों के आएंगे रिजल्ट
इस हफ्ते महंगाई के आंकड़े, IIP और कर्नाटक चुनाव नतीजों पर बाजार रिएक्शन देगा. जानकारों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का बाजार पर निगेटिव असर दिख सकता है.
Stock Market Outlook: शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह महंगाई के आंकड़ों, वैश्विक रुख और कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणामों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह बात कही है. सबसे पहले बाजार शुक्रवार को जारी हुए औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है. बाजार पर इस नतीजे का निगेटिव असर दिख सकता है.
IIP, CPI डेटा पर बाजार देगा रिएक्शन
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार भागीदार सबसे पहले शुक्रवार को कारोबारी घंटों के बाद जारी हुए आईआईपी और सीपीआई के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देंगे. थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई का आंकड़ा 15 मई को आएगा. वृहद आर्थिक आंकड़ों के अलावा वैश्विक रुख विशेषरूप से अमेरिका के बाजार का रुझान और विदेशी कोषों का प्रवाह बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा.’’
18 महीने के निचले स्तर पर महंगाई
अप्रैल में खुदरा महंगाई घटकर 18 महीने के निचले स्तर 4.7 फीसदी पर आ गई है. इसका मुख्य कारण सब्जियों, तेल और वसा की गिरती कीमतें थीं. अब यह भारतीय रिजर्व बैंक के चार फीसदी के लक्ष्य के करीब है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से बिजली और विनिर्माण क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि फरवरी, 2023 के 5.8 फीसदी से मार्च में पांच महीने के निचले स्तर 1.1 फीसदी पर आ गई.
एयरटेल, SBI, ITC जैसी कंपनियों के आएंगे नतीजे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मिश्रा ने कहा कि सप्ताह भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), जेएसडब्ल्यू स्टील और गेल जैसी बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. कांग्रेस 10 साल बाद कर्नाटक में अपने दम पर सत्ता में लौटी है. शनिवार को आए चुनावी नतीजों के अनुसार, कांग्रेस ने भाजपा को दक्षिणी के एकमात्र राज्य की सत्ता से भी बाहर कर दिया है.
कर्नाटक के नतीजों का दिख सकता है नकारात्मक असर
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘कर्नाटक के नतीजों से बाजार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. लेकिन यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि निवेशक पहले ही इस परिणाम को स्वीकार कर चुके हैं. ऐसे में इससे बाजार पर खास असर पड़ने की संभावना नहीं है.’’
बीते हफ्ते 973 अंक उछला सेंसेक्स
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 973.61 अंक या 1.59 फीसदी चढ़ गया. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘बाजार की कुल धारणा सकारात्मक है. हालांकि, इस समय शेयरों के दाम एक ऐसे स्तर पर हैं जहां भविष्य में इनमें ‘करेक्शन’ या मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:56 PM IST