Stock Market Outlook: बीते हफ्ते रही जोरदार तेजी, जानें आने किन फैक्टर्स का बाजार पर होगा असर
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. बीते हफ्ते सेंसेक्स 1240 अंक उछला. बाजार के जानकारों का कहना है कि 20 सितंबर को FOMC के फैसले आएंगे. इसके अलावा भी कई सेंट्रल बैंक इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लेंगे जिसका बाजार पर असर होगा.
Stock Market Outlook: अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.‘गणेश चतुर्थी’ के उपलक्ष्य में मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. वैश्विक मोर्चे पर बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर पर निर्णय से भी बाजार को दिशा मिलेगा.
Crude Oil का रेट बाजार के लिए महत्वपूर्ण
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘यह सप्ताह मौद्रिक नीति वाला होगा. फेडरल रिजर्व के नीति-निर्माताओं ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक बुलाई है और ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा बुधवार यानी 20 सितंबर को होगी.’’ गौर ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल, अमेरिकी में बॉन्ड प्रतिफल और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी.’’
बीते हफ्ते सेंसेक्स 1240 अंक उछला
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,239.72 अंक या 1.86 फीसदी के लाभ में रहा. नेशनल स्टॉक का निफ्टी 372.4 अंक या 1.87 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को लगातार 11वें कारोबारी सत्र में सेंसेक्स लाभ में रहा और 319.63 अंक या 0.47 फीसदी की छलांग के साथ 67,838.63 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 408.23 अंक या 0.60 फीसदी बढ़कर 67,927.23 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा. शुक्रवार को निफ्टी 89.25 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 20,192.35 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 119.35 अंक या 0.59 फीसदी बढ़कर 20,222.45 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया.
कई ग्लोबल सेंट्रल बैंको की अहम बैठक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह अब आगामी आंकड़ों तथा इस सप्ताह होने वाली केंद्रीय बैंक की बैठकों पर रहेगी. सप्ताह के दौरान फेडरल रिजर्व के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय की घोषणा की जाएगी.’’इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और रुपए का उतार-चढ़ाव भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा.
FOMC के फैसले पर रहेगी नजर
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में बाजार कुछ बड़े वृहद आर्थिक आंकड़ों… मसलन अमेरिका के एसएंडपी वैश्विक विनिर्माण और सेवा पीएमआई, बेरोजगारी दावे, कच्चे तेल के भंडार, एफओएमसी की टिप्पणी, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, ब्रिटेन की महंगाई, यूरो क्षेत्र की महंगाई पर प्रतिक्रिया देगा.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:32 PM IST