Stock Market News: निचले स्तर से उबरे बाजार, सेंसेक्स 850 अंक नीचे; फार्मा शेयरों में तेजी
Stock Market News: आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है और आज बाजार में जबरदस्त प्रेशर देखने को मिल सकता है. अमेरिकी बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. रेट कट पर फेड के खराब आउटलुक से अमेरिकी बाजारों कल बड़ी गिरावट आई है,
Stock Market News: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (19 दिसंबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है और आज बाजार में जबरदस्त प्रेशर देखने को मिल रहा है. सुबह जबरदस्त गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 800 अंक नीचे दिखा तो निफ्टी भी करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 24,400 के नीचे आ अया था. निफ्टी बैंक भी 800 अंकों से ज्यादा गिरा हुआ था. मिडकैप इंडेक्स में बड़ी गिरावट थी और ये 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी.
निफ्टी आईटी में करीब 1,000 अंकों की गिरावट आई थी. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में करीब 2% की गिरावट आई थी. बाजार 92% Bearish रुख में दिखाई दिया. स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 320 अंकों की गिरावट आई थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में बस FMCG Stocks HUL और ITC में तेजी दर्ज हो रही थी. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट Infosys में आई थी. निफ्टी पर Dr Reddy, HUL, ITC में तेजी के साथ Wipro, Infosys, Hindalco, Shriram Finance, Adani Enterprises में गिरावट आई थी.
ओपनिंग में कल की क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 1153 अंक गिरकर 79,029 पर खुला. निफ्टी 321 अंक गिरकर 23,877 पर खुला. बैंक निफ्टी 711 अंक गिरकर 51,428 पर खुला.
US Fed के आउटलुक पर सहमे बाजार
अमेरिकी बाजारों में कोहराम मचा हुआ है. रेट कट पर फेड के खराब आउटलुक से अमेरिकी बाजारों कल बड़ी गिरावट आई, डाओ 1100 अंकों की भारी गिरावट के साथ 50 साल में पहली बार लगातार 10 दिन कमजोर रहा. नैस्डैक 700 अंक टूटा तो S&P 3 परसेंट लुढ़का. दरअसल, अमेरिकी फेड ने ब्याज दरें उम्मीद के मुताबिक चौथाई परसेंट घटाई लेकिन 2025 में चार के बजाय सिर्फ दो रेट कट के संकेत दिए. महंगाई का अनुमान बढ़ाने के साथ जेरोम पॉवेल ने कहा कि आगे ब्याज दरों में बदलाव को लेकर सतर्क रहेंगे.
सुबह GIFT निफ्टी 300 अंकों की तेज गिरावट के साथ 24,000 के नीचे था तो डाओ फ्यूचर्स 100 अंक ऊपर था. निक्केई भी 350 अंक लुढ़क गया था. डॉलर इंडेक्स एक परसेंट चढ़कर 2 साल में पहली बार 108 तक पहुंचा तो 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड उछलकर करीब 7 महीने की ऊंचाई पर साढ़े चार परसेंट के ऊपर आ गई है. फेड के फैसले से सोने-चांदी में भारी बिकवाली आई. सोना 60 डॉलर लुढ़ककर 2600 डॉलर पर तो चांदी 3.5 परसेंट टूटकर 30 डॉलर के नीचे आ गई. कच्चा तेल 73 डॉलर के पास सपाट था.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्केई नुकसान में रहे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- दरों में 0.25% कटौती के साथ FED हुआ सतर्क
- डाओ 1123 अंक और नैस्डैक 716 अंक धड़ाम
- एशियाई बाजारों में भी चौतरफा तेज गिरावट
- डॉलर इंडेक्स 2 साल, बॉन्ड यील्ड 7 महीने की ऊंचाई पर
- सोना $60 गिरकर $2600 पर, चांदी $30 के नीचे
- कैश में FIIs लगातार तीसरे दिन बेचे, DIIs की `4084 Cr खरीदारी
खबरों वाले शेयर
DOMS Industries (Reports)
FILA 4.57% हिस्सा बेचेगी
FILA: Fabbrica Italiana Lapis ed Affini
एक्सीलेरेटेड बुक बिल्डिंग प्रोसेस (ब्लॉक डील) बेचेगी
हिस्सा बिक्री के बाद FILA का हिस्सा 26.01% होगा
प्लेसमेंट के लिए BNP PARIBAS and J.P. Morgan ज्वाइंट बुक रनर
शेष हिस्से के लिए 90 दिनों की लॉक-इन अवधि
Yatharth Hospital & Trauma Care Services (CMP:619)
QIP खुला
फ्लोर प्राइस ~626.18/Sh तय (1.1% Premium)
Zaggle Prepaid Ocean Services (CMP:567)
QIP खुला
फ्लोर प्राइस ~550.73/Sh तय (2.9% discount)
++
Zaggle Prepaid/ Narayana Hrudalya
Narayana Hrudayalaya के साथ करार किया
2027 तक Zaggle Save के ज़रिये सर्विसेज देने के लिए करार
Borosil Renewables Ltd
GMB,जर्मन सब्सिडियरी के फर्नेस को अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला
GMB सोलर ग्लास की मैन्युफैक्चरर है
सिंगल फर्नेस की क्षमता 350 टन/दिन की
मांग में कमी को देखते हुए अस्थाई बंदी का फैसला
+++
बैठक में कैपेक्स योजना की समीक्षा हुई
भरुच में 500 TPD क्षमता की फर्नेस लगाएगी
~675 Cr की लागत से फर्नेस लगाने को मंजूरी
250 TPD की दो या 500 TPD क्षमता की एक फर्नेस की योजना
Note: पहले ~1400 Cr की लागत से 1100 TPD क्षमता की फर्नेस लगाने की योजना थी
जुलाई-सितंबर 2026 में फर्नेस चालू होगी
+++
~450 Cr के प्रस्तावित राइट्स इश्यू को वापस लिया
बड़े फंड की जरूरत को ध्यान में रखकर फैसला
+++
अब इक्विटी प्रेफरेंशियल इश्यू, वारंट्स के जरिए फंड जुटाएगी
प्रेफरेंशियल इश्यू, वारंट्स के जरिए ~700 Cr जुटाने को मंजूरी
नॉन-प्रोमोटर्स को 1.13 Cr वारंट्स जारी करने को मंजूरी
वारंट्स के जरिए ~600 Cr जुटाने को मंजूरी
~530/वारंट्स के इश्यू प्राइस पर जारी होंगे
+++
प्रोमोटर/प्रोमोटर ग्रुप को 18.87 Lk शेयर जारी करेगी
~530/Sh के इश्यू प्राइस ~100 Cr जुटाने को मंजूरी
+++
9 जनवरी को EOGM की बैठक होगी
BRIGADE ENTERPRISES LTD
'Brigade Citrine' नाम से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च
बंगलुरु प्रोजेक्ट की अनुमानित GDV करीब ~500 Cr
देश की पहली नेट-जीरो रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च
4.3 एकड़ में प्रोजेक्ट, 1-4 BHK के 420 घर होंगे
इको-फ्रेंडली मटेरिल, एनर्जी-एफिशिएंट डिजाइन विशेषता
Brigade Citrine is designed to save around 8,900 tankers of water annually and uses renewable energy for the entire common area lighting
Gandhar Oil Refinery (India) Ltd
US FDA से तलोजा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को क्लीन चिट मिली
US FDA से VAI स्टैट्स से साथ EIR
23-27 सितंबर को हुई जांच में 2 आपत्तियां जारी हुईं थी